देश ने इंदिरा गांधी को उनकी 98वीं जयंती पर याद किया
Advertisement

देश ने इंदिरा गांधी को उनकी 98वीं जयंती पर याद किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 98वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ जाकर पुष्पांजलि अर्पित की ।

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 98वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ जाकर पुष्पांजलि अर्पित की ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट करके सम्मान प्रकट करते हुए कहा, ‘ इंदिराजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि ।’ शक्ति स्थल पर राजग सरकार की ओर से कोई मौजूद नहीं था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने यमुना नदी के किनारे स्थित ‘शक्ति स्थल’ पर जाकर इंदिरा गांधी को उनकी 98वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी ।

पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने वालों में एम एस बिट्टा, अशोक गहलोत और मोती लाल वोरा समेत कुछ अन्य नेता शामिल थे। इस अवसर पर इंदिरा गांधी के रिकार्ड किये हुए कुछ भाषण चलाये गए और तिरंगे गुब्बारे हवा में छोडें गए। इस दौरान भक्तिपूर्ण गीत एवं सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया । इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था।

 

Trending news