Trending Photos
नई दिल्ली: रविवार की सुबह एक ऐसी खबर आई जिसने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के माहौल को गमगीन कर दिया. पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर का रविवार सुबह निधन हो गया. लता दी को फिल्मफेयर, 3 नेशनल अवॉर्ड सहित पद्म भूषण और भारत रत्न के अलावा कई पुरस्कारों से नवाजा गया. भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर सरकार ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक (National mourning) की घोषणा की है.
राष्ट्रीय शोक के दौरान राष्ट्रध्वज आधा झुका (Half Mast) रहेगा. राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाना राजकीय शोक का प्रतीक है. किसी खास शख्सियत के निधन पर उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है. कुछ तय पदों के अलावा किसी अन्य शख्सियत के निधन पर राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा या नहीं, इसका फैसला करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होता है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि राष्ट्रध्वज आधा झुकाने को लेकर क्या नियम है, किन-किन लोगों के देहांत के बाद ऐसा किया जाता है और भारत के अलावा किन देशों में ऐसा किया जाता है. आइए आपको विस्तार से समझाते हैं इन सभी सवालों के जवाब…
जब भी ऐसा किया जाता है तो पहले झंडे को पूरी ऊंचाई में ऊपर उठाया जाता है और फिर धीरे-धीरे नीचे लाते हुए आधा झुकाया जाता है. आपको बता दें कि इस दौरान सिर्फ तिरंगा को ही आधा झुकाया जाता है. इसके अलावा अगर कहीं पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ किसी संस्था का फ्लैग है तो वह सामान्य ऊंचाई पर ही रहता है. इसे नहीं झुकाया जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर से कही थी ऐसी बात, फिर उन्हें पढ़नी पढ़ी उर्दू
भारतीय झंडा संहिता के मुताबिक, देश के कुछ खास शख्सियतों के निधन पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है. इनमें राष्ट्रपति, उप-उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोक सभा अध्यक्ष, देश के न्यायाधिपति, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्यपाल, उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री शामिल हैं. इसके अलावा किसी विशिष्ट व्यक्ति के निधन पर ऐसा किया जा सकता है, लेकिन इस पर फैसला करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होता है. इससे जुड़े दिशा-निर्देश गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए जाते हैं.
खास बात है कि अगर किसी विशिष्ट शख्सियत का निधन गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) या राजकीय अवकाश के दिन होता है तो देश या राज्य में राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया नहीं जाता है, बल्कि केवल उस इमारत पर स्थित राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है, जिस इमारत में उस विशिष्ट व्यक्ति का पार्थिव शरीर रखा होता है.
यह भी पढ़ें: विदेश में भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक, पाकिस्तानी मंत्री ने कहा- एक युग का हुआ अंत
कई देशों में राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने का रिवाज है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन/इंग्लैंड/यूके, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, ईरान, आयरलैंड, इजरायल, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, माल्टा, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, उत्तरी साइप्रस, पाकिस्तान,फिलीपींस, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, स्वीडन, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम और, जिम्बाब्वे शामिल है.
LIVE TV