National Voters Day 2021: PM Modi ने युवाओं पर जो कहा, आपको जरूर जानना चाहिए
Advertisement
trendingNow1834783

National Voters Day 2021: PM Modi ने युवाओं पर जो कहा, आपको जरूर जानना चाहिए

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day 2021) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने निर्वाचन आयोग के कार्यों की सराहना की है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) सुचारू रूप से चुनावों को आयोजित करके देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में निर्वाचन आयोग के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का अवसर है.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

निर्वाचन आयोग (Election Commission) की स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day)यानी मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस निर्वाचन आयोग द्वारा हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने और चुनावों के सुचारू रूप से आयोजन में उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का अवसर है.’ उन्होंने कहा कि यह खास तौर पर युवाओं में मतदाता पंजीकरण को लेकर जागरूकता फैलाने का भी दिन है.

 

LIVE TV

इस बार ये है थीम

बता दें, देश भर में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस सेलीब्रेट कर रहा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों के प्रति जागरुक करना है. इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘मतदाताओं को सशक्त, सचेत, सुरक्षित और जागरूक’बनाना है. 

25 जनवरी 2011 से हुई शुरुआत

मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरू हुआ था. इस दिन तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि प्रतिभा पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारंभ किया था. इसका आरंभ 1950 में चुनाव आयोग के 61 वें स्‍थापना दिवस पर हुआ. साल 2011 के पहले यह दिन अस्तित्‍व में नहीं था.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news