मंत्री ने आर्यन की जांच करने वाले अफसर पर लगाया वसूली का आरोप, वानखेड़े ने दिया जवाब
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर बॉलीवुड से वसूली के आरोप लगाए हैं. वहीं वानखेड़े ने कहा कि ड्रग्स केस के बाद से उनके परिवार को लगातार निशाना बनाने की कोशिश हो रही है.
मुंबई: NCP नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर बॉलीवुड से वसूली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वानखेड़े ने यह वसूली दुबई और मालदीव में की. वहीं वानखेड़े ने कहा कि ड्रग्स केस के बाद से उनके परिवार को निशाना बनाए जाने का अभियान चल रहा है.
वानखेड़े ने बॉलीवुड से की वसूली- नवाब मलिक
मुंबई में ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही NCB पर निशाना साधने वाले नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अब नए आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) की बहन जैस्मिन हैं. नवाब मलिक का आरोप है कि कोरोना महामारी के दौरान जब बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारे मालदीव और दुबई में छुट्टियां मना रहे थे तो समीर वानखेडे का परिवार भी वहां था. नवाब मलिक का आरोप है कि उस दौरान फिल्मी हस्तियों से मालदीव और दुबई में वसूली की गई.
'वानखेड़े को जानबूझकर NCB में लाया गया'
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने केंद्र सरकार को भी निशाना बनाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच यूं तो सीबीआई को सौंपी गई, जिसमें कुछ नहीं निकला. इसी दौरान समीर वानखेडे को खासतौर से NCB में लाया गया. जिसके बाद कई फिल्मी हस्तियों की परेड करवाई गई. नवाब मलिक के मुताबिक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया को भी NCB ने झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की.
नवाब मलिक ने अपनी मांग दोहराई कि समीर वानखेडे के मोबाइल फोन की जांच की जाए तो कई मामलों का खुलासा होगा. नवाब मलिक (Nawab Malik) के आरोपों को समीर वानखेडे की बहन ने बेबुनियाद बताया. वहीं बीजेपी ने नवाब मलिक के आरोपों पर पलटवार किया.
ये भी पढ़ें- Aryan Khan Drugs Case: बेटे से मिलने जेल पहुंचे Shah Rukh Khan, बदले नियम का मिला फायदा
नवाब मलिक ने लगाए झूठे आरोप- वानखेड़े
इस मुद्दे पर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक ने उन पर झूठा आरोप लगाया है. जिन तारीखों में उन पर दुबई जाने का आरोप लगाया जा रहा है, वे उन तारीखों में वहां कभी नहीं गए.
उन्होंने कहा कि ड्रग्स मामले के बाद से उनके परिवार पर लगातार अटैक हो रहे हैं. खुद उनके लिए कई घिनौने शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी किसी बॉलीवुड हस्ती से कोई मुलाकात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इन आरोपों के बावजूद उनका मोरल डाउन नहीं होगा और वे ज्यादा जिम्मेदारी के साथ डयूटी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में मलिक पर कानूनी कार्रवाई का विचार कर रहे हैं.
'अनुमति लेकर मालदीव गए थे'
नवाब मलिक के आरोपों पर NCB ने अपना पक्ष रखा है. एजेंसी के साउथ वेस्ट रीजन के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन ने बयान जारी कर कहा, 'समीर वानखेड़े मूलत एक IRS अफसर हैं. वे 31 अगस्त 2020 को डेपुटेशन पर NCB में आए. इसके बाद से उन्होंने दुबई जाने के लिए सक्षम अधिकारी के सामने कोई एप्लीकेशन जमा नहीं की है. हालांकि मालदीव जाने के लिए उन्होंने सक्षम अधिकारी से इस साल 27 जुलाई को अनुमति प्राप्त की थी और उसके बाद वे परिवार के साथ बाहर घूमने गए थे.'
अपने दामाद की गिरफ्तारी से उखड़े हुए हैं मलिक
गौरतलब है कि NCB ने नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद समीर खान को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. वे पिछले महीने ही जमानत पर रिहा हुए हैं. इसके बाद से नवाब मलिक NCB और इसके मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर निशाना साध रहे हैं. वे अपने दामाद समीर खान की गिरफ्तारी को भी फर्जी बता चुके हैं.
LIVE TV