नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े से साली को लेकर पूछा सवाल, लगाया ये गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow11023331

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े से साली को लेकर पूछा सवाल, लगाया ये गंभीर आरोप

मुंबई ड्रग केस (Mumbai Drug Case) को लेकर एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने इस बार वानखेड़े की साली पर गंभीर आरोप लगाया है और सबूत होने का भी दावा किया है.

फाइल फोटो.

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी (NCB) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े पर ताजा हमला बोलते हुए सोमवार को सवाल किया कि क्या अधिकारी की साली 'ड्रग तस्करी' में शामिल थी. इसके साथ ही मलिक ने दावा किया कि पुणे की एक अदालत में उनके खिलाफ एक मामला लंबित है. हालांकि, एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि जिस समय कथित मामला सामने आया था, उस समय वानखेड़े रेवेन्यू सर्विसेज में भी नहीं आए थे.

  1. नवाब मलिक का समीर वानखेड़े से सवाल
  2. 'क्या आपकी साली ड्रग स्मगलिंग में शामिल है?' 
  3. नवाब मलिक ने सबूत होने का किया दावा
  4.  

नवाब मलिक का वानखेड़े से सवाल

नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, 'समीर दाऊद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग स्मलिंग के कारोबार में शामिल हैं? आपको जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका मामला पुणे की अदालत में लंबित है. यहां उसका सबूत है.'

 

वानखेड़े के सर्विस में आने से पहले का है मामला

एनसीपी नेता ने उस मामले से जुड़े दस्तावेज की तस्वीर भी पोस्ट की है. मलिक के दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि वानखेड़े सितंबर 2008 में आईआरएस में शामिल हुए, जबकि मामला (उनकी साली से संबंधित) जनवरी 2008 में ही दर्ज किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वानखेड़े ने 2017 में हर्षदा रेडकर की बहन क्रांति रेडकर से शादी की. अधिकारी ने कहा, 'महिलाओं के खिलाफ हमले मलिक कब रोकेंगे? जहां तक ​​हर्षदा दीनानाथ रेडकर से संबंधित मामले का सवाल है, यह काफी पुराना मामला है और अदालत में है. वानखेड़े का हर्षदा के मामले से कोई लेना-देना नहीं है.'

यह भी पढ़ें; उपहार अग्निकांड: अंसल बंधुओं को 7 साल की कैद, सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में हुई सजा

नवाब मलिक ने लगाए कई आरोप

उधिकारी ने कहा, ‘मलिक ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है?' उल्लेखनीय है कि वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने पिछले महीने मुंबई तट के पास एक छापा मारा था और दावा किया था कि जहाज से ड्रग्स जब्त की गई है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और 19 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मलिक ने बार-बार इस मामले को 'फर्जी' करार दिया और उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. हालांकि, वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news