4600 किलोमीटर दूर छुपा है ढाई करोड़ का इनामी नक्सली गणपति, चोरी-छिपे करा रहा है इलाज
topStories1hindi486834

4600 किलोमीटर दूर छुपा है ढाई करोड़ का इनामी नक्सली गणपति, चोरी-छिपे करा रहा है इलाज

एजेंसियो के इस इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) ,सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और आईबी से कहा है कि वो गणपति के बारे में मिले इस इनपुट के बारे में जानकारी जुटाए.

4600 किलोमीटर दूर छुपा है ढाई करोड़ का इनामी नक्सली गणपति, चोरी-छिपे करा रहा है इलाज

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने सरकार को भेजे एक रिपोर्ट में कहा है कि नक्सली कमांडर गणपति फ़िलीपीन्स में मौजूद हो सकता है. खुफिया एजेंसियों को शक है कि लंबी बीमारी से जूझ रहा गणपति फ़िलीपीन्स में अपना इलाज़ करा रहा है. एजेंसियो के इस इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) ,सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और आईबी से कहा है कि वो गणपति के बारे में मिले इस इनपुट के बारे में जानकारी जुटाए.


लाइव टीवी

Trending news