इस एक वजह से आर्यन खान को मिली बेल, NCB नहीं साबित कर पाई अपनी बात
कोर्ट ने NCB की उन दलीलों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि वो नियमित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हैं और 2 अक्टूबर के दिन क्रूज पर भी इसी मकसद से गए थे.
PODCAST
कहीं ये पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं?
इस केस से जुड़ी एक और चीज ये हुई कि पूरा देश आर्यन खान को जान गया. और क्या पता कि आपको जल्द आर्यन खान की कोई नई फिल्म देखने को मिल जाए. आपको याद होगा 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद अभिनेता संजय दत्त के घर से AK-47 रायफल बरामद हुई थी और उन्हें टाडा और आर्म ऐक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया था. तब मीडिया में इस तरह की कई खबरें आईं कि संजय दत्त का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है और वो ड्रग्स का भी सेवन करते हैं.
उस समय संजय दत्त के खिलाफ देश में काफी गुस्सा था. लेकिन बाद में इसी देश में वर्ष 2018 में संजू नाम से उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म बनी, जिसने पूरी दुनिया में 590 करोड़ रुपये का व्यापार किया और अकेले भारत में साढ़े 300 करोड़ रुपये की कमाई की. यानी जिस संजय दत्त को एक समय इस देश के लोग अपशब्द कह रहे थे, उनसे नाराज थे. उन्हीं की फिल्म देखने के लिए वो सिनेमा हॉल गए और लोगों का संजय दत्त के प्रति ह्रदय परिवर्तन हो गया. इसलिए क्या पता कि कल आर्यन खान को भी आप एक फिल्म में देखें और वो फिल्म फिर इसी देश में करोड़ों लोगों द्वारा देखी जाए.