आज शाम टकराएगा चक्रवात Nivar, तमिलनाडु-पुडुचेरी में NDRF की इतनी टीमें हुईं तैनात
Advertisement
trendingNow1792648

आज शाम टकराएगा चक्रवात Nivar, तमिलनाडु-पुडुचेरी में NDRF की इतनी टीमें हुईं तैनात

राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में चक्रवात निवार की स्थिति की समीक्षा की और राज्यों को जल्द से जल्द हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: एनसीएमसी (NCMC) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में गंभीर चक्रवाती तूफान निवार (Nivar) की स्थिति का जायजा लिया और राज्यों को जल्द से जल्द हर संभव मदद का आश्वासन दिया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (NCMC) ने भी सभी संबंधितों को काम जारी रखने का निर्देश दिया है. एनसीएमसी (NCMC) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में चक्रवात निवार की स्थिति की समीक्षा की.

  1. एनडीआरएफ की 30 टीमें तैनात
  2. 20 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया
  3. एनडीआरएफ की एक टीम में होते हैं 40 कर्मी

तीन राज्यों में एनडीआरएफ की 30 टीमें तैनात
तीन राज्यों के मुख्य सचिवों, भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशकों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने NCMC को उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी दी और उल्लेख किया कि अधिकारी किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एनडीआरएफ के प्रमुख ने कहा कि अब तक बल की 30 टीमों को तीन राज्यों में तैनात किया गया है, जबकि तत्काल तैनाती के लिए 20 और टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. बता दें कि एनडीआरएफ की एक टीम में 40 कर्मी होते हैं.

LIVE TV

15 जिलों के चक्रवात के चपेट में आने की आशंका
एनसीएमसी के प्रवक्ता ने बताया, 'एनसीएमसी (NCMC) को यह भी सूचित किया गया है कि तीन राज्यों के लगभग 15 जिलों में चक्रवात की चपेट में आने की आशंका है और समुद्र तट के किनारे रहने वाले कई हजार लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित कर दिया गया है. कैबिनेट सचिव ने मुख्य सचिवों को सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से आवश्यक वित्तीय सहायता बुधवार को जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Cyclone Nivar: PM Narendra Modi ने की तमिलनाडु-पुडुचेरी के CM से बात, केंद्र करेगा मदद

क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कैबिनेट सचिव ने सभी को तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को चक्रवात के दौरान क्या करने और क्या नहीं करने की जानकारी देने के लिए कहा है. उन्होंने लोगों को शांत रहने, अफवाहों पर ध्यान न देने, मोबाइल फोन चार्ज रखने, रेडियो सुनने, क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपका वर्तमान घर सुरक्षित नहीं है तो घर का बिजली का कनेक्शन बंद कर दे और घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर चले जाएं.

राज्य सरकारों को दी जा रही है स्थिति की जानकारी
बैठक में चुनौती से निपटने के लिए NDRF और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय के बारे में जानकारी दी गई. मौसम विभाग के महानिदेशक ने वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए उल्लेख किया कि संबंधित राज्य सरकारों के साथ स्थिति साझा की जा रही है. एनसीएमसी के प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए जारी की गई सलाह को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. बैठक में केंद्र सरकार के मंत्रालयों के विभिन्न सचिवों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- इन इलाकों में शुरू हुआ तूफान Nivar का असर, 110km फी घंटे की रफ्तार चल सकती हैं हवाएं

आज शाम तटों को हिट करेगा तूफान
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात निवार (Nivar) को बुधवार (25 नवंबर) देर शाम कराईकल और ममल्लापुरम के बीच एक 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. निवार इस साल बंगाल की खाड़ी में आया दूसरा चक्रवात है. इससे पहले मई में चक्रवात अम्फान (Amphan) ने बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में तबाही मचाई थी.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news