लोगों ने राजे-रजवाड़ों, वंशवाद, जातिवाद की राजनीति को किया खारिज: जेटली
17वीं लोकसभा के चुनावों की मतगणना के रुझानों के मुताबिक एनडीए, केंद्र में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को बीजेपी नीत एनडीए की लोकसभा चुनाव में जीत को ‘अद्भुत जीत’ बताया और कहा कि लोगों ने रजवाड़ों, परिवारों और जातिवादी दलों को खारिज कर दिया है. बता दें 17वीं लोकसभा के चुनावों की मतगणना के रुझानों के मुताबिक एनडीए, केंद्र में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा.
जेटली ने ट्विटर पर लिखा है कि विपक्षी दलों ने फर्जी मुद्दों को उठाया जो काम नहीं आए और अंतिम परिणाम ‘एक्जिट पोल’ के अनुमानों के ही अनुरूप है.
उन्होंने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, सभी एनडीए और बीजेपी कार्यकर्ताओं को 2019 के लोकसभा चुनाव में इस अद्भुत जीत के लिये बधाई. विकास के पथ पर अग्रसर भारत राजे-रजवाड़ों, परिवारों और जाति आधारित दलों को अस्वीकार करता है.’
Aspirational India does not accept Royalties, Dynasties and caste based parties.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) May 23, 2019
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया,‘सबका साथ , सबका विकास और सबका आत्मविश्वास यानी विजयी भारत .’ उन्होंने कहा ,‘हम एक साथ विकास करेंगे और साथ मिलकर सशक्त और समावेशी भारत बनायेंगे . एक बार फिर भारत की जीत हुई .’
बीजेपी की इस जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'यह परिणाम विपक्ष द्वारा किए गए दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है.'
यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है.
आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है.
भारत को नमन.
— Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2019
शाह ने कहा, 'आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है.' भारत को नमन.