नीरज शेखर यूपी से होंगे बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार, सपा छोड़ BJP में हुए थे शामिल
Advertisement
trendingNow1560551

नीरज शेखर यूपी से होंगे बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार, सपा छोड़ BJP में हुए थे शामिल

नीरज शेखर और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक खटास पैदा हो गई थी

फोटो सौजन्य: ANI

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे, नीरज शेखर को भारतीय जनता पार्टी यूपी से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उतारेगी. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक खटास पैदा हो गई थी. इसके बाद बलिया से सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा और सपा से इस्तीफा देकर अखिलेश की पार्टी को बड़ा झटका दिया था. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को नीरज शेखर का इस्तीफा मंजूर किया था. सदन में उनका कार्यकाल नवंबर 2020 तक था. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान नीरज शेखर बलिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने टिकट की मांग की थी.

पार्टी नेतृत्व ने उन्हें आश्वस्त भी किया था, लेकिन आखिरी वक्त तक भरोसा देकर अचानक उनकी जगह सदानंद पण्डेय को बलिया से उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया गया. इसके बाद से उनकी नाराजगी बढ़ती गई.चंद्रशेखर के निधन के बाद नीरज शेखर ने पहली बार बलिया से ही चुनाव लड़ा था. साल 2007 में बलिया संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों के अंतर से जीतकर नीरज शेखर संसद पहुंचे थे. चंद्रशेखर की विरासत संभाल रहे नीरज ने अपने राजनीतिक तेवरों के चलते ही 2009 के आम चुनाव में भी बाजी मारी और 2014 तक संसद में रहे.

fallback

2014 की मोदी लहर में वह बीजेपी के भरत सिंह से चुनाव हार गए थे. इसके बाद सपा ने उन्हें 2014 में राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंचा दिया था. तथ्य यह है कि बलिया संसदीय सीट से लगातार चंद्रशेखर चुनाव जीतते रहे. वह कभी सपा के सदस्य नहीं थे, लेकिन तत्कालीन सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव उनके खिलाफ कभी अपना प्रत्याशी नहीं उतारते थे. 

समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर का यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह ने स्‍वागत किया था. स्‍वतंत्रदेव सिंह ने कहा था कि शेखर तो एक परिवारवादी और जातिवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनका पार्टी में पूरा सम्मान होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर का बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया था.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नीरज शेखर को भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया था. नीरज शेखर को सदस्यता अभियान की बुकलेट भेंट की था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news