सऊदी राजनयिक के घर से छुड़ाई गई नेपाली मां-बेटी ने सुनाई दर्दनाक दास्तां- एक दिन में 7-8 लोग करते थे रेप
सउदी अरब के एक राजनयिक पर दो नेपाली महिलाओं ने आरोप लगाया है कि राजनयिक ने उन्हें अगवा कर लिया और यहां एक फ्लैट में उनसे बार-बार बलात्कार किया। राजनयिक पर बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
नई दिल्ली : सउदी अरब के एक राजनयिक पर दो नेपाली महिलाओं ने आरोप लगाया है कि राजनयिक ने उन्हें अगवा कर लिया और यहां एक फ्लैट में उनसे बार-बार बलात्कार किया। राजनयिक पर बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब के एक राजनयिक के गुड़गांव स्थित घर में नेपाली मूल की दो महिलाओं को महीनों तक बंधक बनाकर रखा गया। यहां पर उनके साथ कथित तौर पर रेप भी किया गया। पुलिस ने सोमवार को स्थानीय लोगों और एनजीओ के दखल के बाद इन महिलाओं को छुड़वाया।
दिल्ली से सटे गुड़गांव में सऊदी राजनयिक के चंगुल से छुड़ाई गई 44 साल की महिला और उसकी 20 साल की बेटी ने अपने ऊपर हुए जुल्मों की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई है। लड़की ने कहा कि पिछले चार महीने हमारे लिए किसी शाप से कम नहीं थे। हमें लगता था कि हम जल्द ही मर जाएंगे और हमारे घरवालों को हमारी लाशें तक नहीं मिलेंगी। महिला और उसकी बेटी को सऊदी अरब के एक डिप्लोमैट के घर से सोमवार रात को ही छुड़ाया गया है। महिला के मुताबिक कभी-कभी तो ऐसा हुआ कि एक दिन में सात-आठ लोगों ने उनके साथ बलात्कार किया। नेपाल की इस मां-बेटी ने राजनयिक पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सऊदी अरब ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया।
गौर हो कि महिला और उसकी बेटी को घर के काम के लिए रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें 'सेक्स स्लेव' बना लिया और महीनों तक रेप किया गया। इन्होंने आरोप लगाया कि केवल सऊदी राजनयिक ही नहीं बल्कि उसके घर आने वाले उसके दोस्त भी उनसे रेप करते थे। कई बार तो एक दिन में सात से आठ लोग हमसे रेप करते थे। ये सभी सऊदी अरब के लोग होते थे। विरोध करने पर वे हमें धमकी देते कि तुम्हारा मर्डर कर लाशें किसी गटर में फेंक देंगे। इस महिला का आरोप है कि एक दिन तो जब उसने रेप का विरोध किया तो डिप्लोमेट ने उसके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि राजनयिक उन्हें कई बार दिल्ली से बाहर आगरा और नैनीताल भी लेकर गया। वहां कुछ गेस्ट मिलते और वे भी रेप करते। महिला ने बताया कि सऊदी अरब से लौटने के बाद राजनयिक हमसे मसाज के लिए कहने लगा। इसके बाद रेप का सिलसिला शुरू हुआ। अप्राकृतिक और ओरल सेक्स के लिए भी मजबूर किया जाता था। बाद में राजनयिक हमें अपने दोस्तों के सामने पेश करने लगा।
सहायक पुलिस आयुक्त राजेश ने बताया कि पीड़िताओं का आरोप है कि उन्हें पहले सउदी अरब के जेद्दाह ले जाया गया जहां उनसे घरेलू काम कराया गया और वहां भी उनसे बलात्कार किया गया। महिलाओं के अनुसार कुछ समय पहले उन्हें गुड़गांव के इस फ्लैट में लाया गया जहां उस परिवार के मेहमानों ने भी उनसे बलात्कार किया। इस फ्लैट को दिल्ली स्थित सउदी दूतावास ने किराये पर ले रखा है। राजेश ने कहा कि एक नई घरेलू सहायिका उस फ्लैट पर गई थी और उसने इन दोनों महिलाओं की दुर्दशा देखी एवं वह वहां से चली गई। उस घरेलू सहायिका ने एक एनजीओ को इसकी खबर दी जिसने पुलिस में सूचना दी। गुड़गांव पुलिस ने डीएलएफ फेज टू में उस फ्लैट पर छापा मारा एवं महिलाओं को मुक्त कराया।
इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गुड़गांव पुलिस ने सहयोग के लिए नेपाल दूतावास से संपर्क साधा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। सऊदी दूतावास इस संबंध में विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।