नई दिल्‍ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा 10वीं और 12वीं के स्‍टूडेंट्स के नतीजे घोषित करने के बाद अब सबकी निगाहें सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्‍ट पर हैं. उम्‍मीद है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट (Result) को लेकर जल्‍द ही तारीख और समय की घोषणा कर सकती है. इसके लिए सीबीएसई ने छात्रों से बोर्ड परीक्षा 2021 के रिजल्‍ट को लेकर अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर नजर रखने के लिए कहा है. 


सोमवार को आ सकती है रिजल्‍ट की तारीख 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अटकलें लगाई जा रही हैं कि बोर्ड सोमवार को रिजल्‍ट जारी होने की तारीख और समय बता सकता है. इससे पहले सीबीएसई द्वारा 10वीं का रिजल्‍ट 20 जुलाई तक घोषित किए जाने की उम्‍मीद थी, लेकिन फिर बोर्ड ने कुछ स्‍कूलों को छात्रों के नंबर संशोधित करने के लिए कह दिया था. 


यह भी पढ़ें: भारत की बेटी Priya Malik ने रचा इतिहास, इस बड़े टूर्नामेंट में जीता Gold


VIDEO



अन्‍य परीक्षाओं के आधार पर जारी होंगे रिजल्‍ट 


सीबीएसई के 10वीं और 12वीं क्‍लास के स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट पूरे साल में स्‍कूल द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में मिले अंकों के मूल्‍यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा. कुल 100 अंकों में से 20 अंक इंटरनल असेसमेंट और 80 अंक स्कूल द्वारा पूरे शैक्षणिक सत्र में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में स्‍टूडेंट्स के परफॉर्मेंस के आधार पर दिए जाएंगे.
 
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में सीबीएसई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था, 'इस साल रिजल्ट में देरी हो रही है क्‍योंकि ये परिस्थितियां असाधारण हैं. स्कूलों के साथ-साथ सभी के लिए यह प्रक्रिया नई और विस्तृत है.'