DMRC ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे राजीव गांधी मेट्रो स्टेशन पर Exit बंद हो जाएगी. हालांकि, स्टेशन परिसर में एंट्री पर कोई पाबंदी नहीं होगी. कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए DMRC ने ये फैसला किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में अब बस एक दिन का समय बाकी है. लेकिन लोगों ने कुछ दिन पहले से ही न्यू ईयर इव (New Year Eve 2021) की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कारण मेट्रो में भी काफी भीड़भाड़ देखने को मिल रही है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक अहम फैसला लेते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 9 बजे के बाद Exit पर पाबंदी लगा दी है. यानी 31 दिसंबर को एग्जिट गेट रात 9 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा.
New Year Eve Update
To ease overcrowding on New Year's Eve (31 December 2020), exit from Rajiv Chowk metro station will not be allowed after 9 PM onwards. Entry of passengers will be allowed till the departure of last train.
Please plan your journey accordingly.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) December 30, 2020
DMRC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) पर एंट्री में कोई बाधा नहीं आएगी. लेकिन Exit रूट ठीक 9 बजे बंद कर दिए जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए DMRC ने ये फैसला दिया है.
VIDEO
इसके अलावा DMRC ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को ध्यान में रखते हुए टोकन सिस्टम (Token System) को कुछ समय के लिए बंद रखने का फैसला भी किया है. DMRC ने ट्विटर पर यात्रियों से अपील की है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए कैश लेस (Online) तरीकों का इस्तेमाल करें.
बता दें कि राजीव चौक एनसीआर का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला मेट्रो स्टेशन है. कनॉट प्लेस के पास होने के कारण भी लोग इसी मेट्रो स्टेशन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. कनॉट प्लेस में हर नए साल जबरदस्त पार्टियां आयोजित होती हैं. ऐसे में नए साल पर अधिक भीड़ होना लाजमी है. इसलिए DMRC ने सिर्फ इसी मेट्रो स्टेशन को लेकर गाइडलाइन जारी की है.
LIVE TV