एनजीटी में जल्द शुरू करेगा ऑनलाइन शिकायत याचिका दर्ज कराने की सुविधा
Advertisement

एनजीटी में जल्द शुरू करेगा ऑनलाइन शिकायत याचिका दर्ज कराने की सुविधा

गोयल ने कहा कि हम ईमेल याचिकाओं के लिए एक औपचारिक व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं. 

फाइल फोटो

गांधीनगर: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने शनिवार को कहा कि जल्द ही एक सॉफ्टवेयर शुरू किया जाएगा, जिसके बाद ईमेल के जरिए शिकायतकर्ता अपनी याचिका दायर कर पाएंगे. गोयल गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देने के लिए गांधीनगर आए थे. उन्होंने कहा कि इससे "अनावश्यक प्रक्रिया" से बचने में मदद मिलेगी और आदेश जल्द पारित किए जाए सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम ईमेल याचिकाओं के लिए एक औपचारिक व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं. अदालती शुल्क देकर और नियमों का पालन कर देश भर में कहीं से भी इसे दायर किया जा सकेगा.’’ 

लोग ईमेल से करा सकेंगे शिकायत दर्ज
उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर के जरिए याचिकाकर्ता पर्यावरण के कथित उल्लंघन की प्रकृति, कथित उल्लंघन करने वाले के बारे में साक्ष्य और कदम उठाने के लिए जिम्मेदार प्राधिकार के बारे में सूचना जैसे विवरण जमा कर पाएंगे. एनजीटी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आवेदन दर्ज किया जाएगा. एक नंबर दिया जाएगा और आदेश जारी होने के तुरंत बाद संबंधित प्राधिकार से कार्रवाई के बारे में कहा जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि याचिका दायर करने की व्यवस्था से दूरदराज के लोगों को मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें याचिका दायर करने के लिए आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

(इनपुट भाषा से)

Trending news