माओवादियों को रकम उपलब्ध कराने के आरोप में NIA ने ट्रांसपोर्टर को किया गिरफ्तार
Advertisement

माओवादियों को रकम उपलब्ध कराने के आरोप में NIA ने ट्रांसपोर्टर को किया गिरफ्तार

एनआईए ने झारखंड स्थित एक ट्रांसपोर्टर को कथित रूप से माओवादी संगठन को धन उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड स्थित एक ट्रांसपोर्टर को कथित रूप से माओवादी संगठन को धन उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. 

इसमें कहा गया कि झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया का रहने वाला सुधांशु रंजन ऊर्फ छोटू सिंह वामपंथी उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति समिति (टीपीसी) को धन की आपूर्ति में शामिल था. 

एनआईए ने कहा कि छोटू सिंह मगध-आम्रपाली कोयला पट्टी क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर है. उसे क्षेत्र में कोयले के परिवहन का ठेका टीपीसी नेता आक्रमन ऊर्फ नेताजी की सिफारिश पर मिलता है. इसमें कहा गया,‘यह ठेके मौजूदा दरों से उच्च दरों पर लिये जाते थे और आरोपी अतिरिक्त रकम नकद रूप में टीपीसी नेता आक्रमण को स्थानांतरित कर रहा था.’

बयान में कहा गया कि सिंह को रांची से गिरफ्तार किया गया और उसे मंगलवार सुबह एनआईए के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी. 

Trending news