आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिरांक में है JEM, एनआईए ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
topStories1hindi494020

आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिरांक में है JEM, एनआईए ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हुए सज्‍जाद नामक आरोपी के कब्‍जे से भारी तादाद में आईईडी बनाने वाला सामान बरामद किया गया है. 

आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिरांक में है JEM,  एनआईए ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

नई दिल्‍ली: बांग्‍लादेश स्थित जमात-उल-मुजाहिद्दीन(जेईएम) नामक आतंकी संगठन भारत में बड़े आतंकी हमले करने की साजिश रच रहा है. अपनी इस साजिश को अंजाम देने के लिए जेइएम ने पश्चिम बंगाल में मौजूद अपने गुर्गों को सक्रिय किया है. जेइएम की इस साजिश का खुलासा राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कादर काजी और सज्‍जाद अली नामक दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद किया है. दोनों आरोपियों को एनआईए ने आरामबाद (पश्चिम बंगाल) इलाके से गिरफ्तार किया था. 


लाइव टीवी

Trending news