Kashmir Terrorist Attack: हाल ही में NIA ने पहलगाम आतंकी हमले में आतंकवादियों की मदद करने वाले 2 स्थानीय कश्मीरियों को गिरफ्तार किया था. वहीं अब जांच एजेंसी का कहना है कि इस हमले में केवल पाकिस्तानी नागरिक ही शामिल थे.
Trending Photos
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनपर पहलगाम घूमने आए सैलानियों पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने का आरोप लगा था. वहीं अब इनकी गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि पहलगाम
आतंकी हमले के तीनों हमलावर पाकिस्तान से ही थे.
आतंकियों की मदद कर रहे थे स्थानीय
जांच एजेंसी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पहलगाम निवासी परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद के घर पाकिस्तानियों ने खाना खाया था. दोनों ने हमले से पहले लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकवादियों को हिल पार्क क्षेत्र में एक मौसमी झोपड़ी में भी छुपाया था. इसको लेकर NIA के एक प्रवक्ता ने कहा,' पूछताछ के दौरान उन्होंने हमले में शामिल 3 सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया और यह भी पुष्टि की है कि वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे.'
आतंकी हमले में शामिल थे पाकिस्तानी
जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद निष्कर्ष निकाला है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कोई भी स्थानीय व्यक्ति या समूह शामिल नहीं था बल्कि ये सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे. NIA के मुताबिक हमलावरों की पहचान के बारे में अबतक जो पहले से माना जा रहा था ये उससे बिल्कुल है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से 3 स्केच जारी किए गए थे, जिसमें पाकिस्तानी नागरिक हाशिम मूसा और अली भाई उर्फ तल्हा समेत एक कश्मीर का स्थानीय निवासी आदिल हुसैन थोकर का नाम था. वहीं अब जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि स्केच में दिख रहे ये तीनों लोग पहलगाम आतंकी हमले में शामिल नहीं थे.
ये भी पढ़ें- ईरान-इजरायल जंग में भारत-पाक पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, विदेश नीति पर उठाए सवाल
आतंकियों की हुई पहचान
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों का कहना है कि आतंकी हमले में सुलेमान शाह नाम का एक शख्स शामिल था. वह पिछले साल अक्टूबर 2024 में श्रीनगर-सोनमर्ग हाईवे पर जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रही एक फर्म के 7 कर्मचारियों की हत्या में शामिल था. हमले में उसके साथ शामिल जुनैद रमजान भट 4 दिसंबर 2024 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. जांच के दौरान NIA और जांच एजेंसियों ने जुनैद के फोन से बरामद किए अलग-अलग तस्वीरें इन गिरफ्तार किए लोगों को दिखाई. उन्होंने तुरंत उसे पहचान लिया और बताया कि ये पहलगाम हमले से 2 दिन पहले उनसे मिलने आए थे. सूत्रों के मुताबिक अपराध स्थल पर मौजूद गवाहों को भी ये तस्वीरें दिखाई गईं और उन्होंने भी इनके हमले में मौजूद होने की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिनमें आतंकी लेमान शाह भी शामिल है. NIA और जांच एजेंसियां इन हमलावरों के खिलाफ मजबूत मामला बनाने के लिए पिछले मामलों की जांच कर रही है.