COVID-19 के नए Strain पर काबू पाने को कर्नाटक में लगा इतने दिन का रात का कर्फ्यू
Advertisement
trendingNow1813372

COVID-19 के नए Strain पर काबू पाने को कर्नाटक में लगा इतने दिन का रात का कर्फ्यू

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वायरस के नए स्‍ट्रेन के कारण और भारत सरकार एवं तकनीकी सलाहकार समिति की सलाह के अनुसार आज (बुधवार) से 2 जनवरी, 2021 तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है.' 

बी.एस.येदियुरप्पा (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा (B.S.Yediyurappa) ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने COVID-19 के नए स्वरूप (Strain) के संक्रमण को काबू करने के लिए बुधवार रात से 2 जनवरी तक के लिए रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) लागू करने का फैसला किया है.

  1. कर्नाटक में लगा रात का कर्फ्यू 
  2. 2 जनवरी तक के कर्फ्यू की मुख्‍यमंत्री ने की घोषणा 
  3. 1 जनवरी से खुलेंगे 10वीं, 12 वीं के लिए स्‍कूल 

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर और कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद यह घोषणा की है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'कोविड-19 वायरस के नए स्‍ट्रेन के कारण और भारत सरकार एवं तकनीकी सलाहकार समिति की सलाह के अनुसार आज (बुधवार) से 2 जनवरी, 2021 तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है.' 

राज्‍य के लोगों से की अपील 
येदियुरप्पा ने कहा, ' कर्फ्यू पूरे राज्य में लागू रहेगा. मैं सभी लोगों के अपील करता हूं कि वे कोविड-19 के नए स्‍ट्रेन के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें.' 

ये भी पढ़ें: Modi Government का बड़ा फैसला, 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये होंगे जमा

इससे पहले सुधाकर ने टीएसी सदस्यों के साथ विस्‍तार से चर्चा की थी. कर्नाटक के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी रात्रि कर्फ्यू लागू करने की घोषणा सोमवार को ही कर दी गई थी.

विदेश से आने वालों के लिए नियम 
येदियुरप्पा ने कहा कि विदेश से राज्य में आने वाले लोगों को कोविड-19 संबंधी जांच रिपोर्ट लानी होगी, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो और यह जांच रिपोर्ट राज्य में प्रवेश करने से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर जांच के लिए सभी प्रबंध करा दिए गए हैं और स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुबह 6 से रात 10 बजे तक सभी गतिविधियां सामान्य रूप से चलेंगी और रात 10 बजे के बाद किसी को बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.

वहीं स्कूल और कॉलेजों को खोले जाने के लेकर कहा कि इस बारे में पहले ही चर्चा की जा चुकी है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल एक जनवरी से खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, 'यदि स्थिति में कोई बदलाव आता है तो हम 2 दिन में सूचना देंगे. फिलहाल कक्षाएं एक जनवरी से चालू होंगी.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news