पाकिस्‍तान को सबक सिखाएगा भारत? तीनों सेनाध्‍यक्षों संग रक्षा मंत्री की अहम बैठक शुरू
Advertisement
trendingNow1501827

पाकिस्‍तान को सबक सिखाएगा भारत? तीनों सेनाध्‍यक्षों संग रक्षा मंत्री की अहम बैठक शुरू

इस हाई लेवल मीटिंग में 42 देशों में तैनात भारत के ‘डिफेंस अताशे’ भी मौजूद हैं.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण कर रहीं अहम बैठक. फाइल फोटो

नई दिल्ली : जम्‍मू और कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद सामने आईं सुरक्षा चुनौतियों को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अहम बैठक कर रही हैं. इसमें तीनों सेनाओं के प्रमुखों समेत 42 देशों में तैनात भारत के डिफेंस अताशे भी मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्‍तान को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है. दो दिनी इस कॉन्‍क्‍लेव की शुरुआत हो चुकी है.

 

‘डिफेंस अताशे’ की दो दिन तक चलने वाली यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है.

fallback

दरअसल ‘डिफेंस अताशे’ विदेश में भारतीय दूतावास से जुड़े वह अधिकारी होते हैं, जो रक्षा से जुड़े मामलों को देखते हैं. ये सिर्फ उन्हीं देशों में होते हैं, जिनसे हमारे सैन्य ताल्लुकात हैं. 

fallback
आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद. फाइल फोटो

बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सुरक्षा बलों को इस हमले का जवाब देने के लिए खुली छूट दे दी गई है.

एक सैन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक में पाकिस्तान सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा, सरकार कुछ अहम सुरक्षा चुनौतियों को लेकर डिफेंस अताशे से प्रतिक्रिया लेगी.’’ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तैनात भारत के डिफेंस अताशे भी इस बैठक में शिरकत करेंगे. सूत्रों के अनुसार, बैठक में भारत-चीन सीमा की स्थिति के साथ-साथ भारत के पड़ोस से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है.

Trending news