Nitin Gadkari: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर गडकरी ने बताया 'डक्ट प्लान', विरोधी भी रह गए हैरान
Delhi-Mumbai Expressway: मामला ये है कि डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने पूछा कि मंत्री (गडकरी) के पास सारे डेटा रहते हैं. वे काफी डायनेमिक हैं. लेकिन वह यह कैसे सुनिश्चत करेंगे कि ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के दौरान सड़क का विस्तार नहीं करना पड़ेगा. इस पर गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की बात करते हुए अपना प्लान पेश कर दिया.
Trending Photos

Delhi-Mumbai Expressway Route: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मोदी सरकार के उन मंत्रियों में गिने जाते हैं, जिनके काम की तारीफ विरोधी भी करते हैं. लोकसभा में उन्होंने ऐसा प्लान बताया है, जिससे सड़क पर करोड़ों रुपये के खर्च से कई फायदा मिलेंगे. इसको 'डक्ट प्लान' भी कहा जा रहा है. मामला ये है कि डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने पूछा कि मंत्री (गडकरी) के पास सारे डेटा रहते हैं. वे काफी डायनेमिक हैं. लेकिन वह यह कैसे सुनिश्चत करेंगे कि ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के दौरान सड़क का विस्तार नहीं करना पड़ेगा. इस पर गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की बात करते हुए अपना प्लान पेश कर दिया.