Bihar: `नीतीश नहीं चाहते बिहार में दूसरा AIIMS बने`, सुशील मोदी ने सीएम पर क्यों लगाया ये गंभीर आरोप?
Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद-जदयू के बीच श्रेय लेने की खींचतान के चलते दरभंगा में एम्स बनाने का मामला उलझा दिया.
Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद-जदयू के बीच श्रेय लेने की खींचतान के चलते दरभंगा में एम्स बनाने का मामला उलझा दिया.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील ने कहा कि ये वहीं नीतीश कुमार हैं जिन्होंने एक समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार में दूसरा एम्स दिए जाने के लिए धन्यवाद दिया था और दरभंगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) परिसर की 81 एकड़ जमीन भारत सरकार को सौंप दी थी.
सुशील ने पूछा, ‘‘फिर अचानक क्या हुआ कि वह आइडिया आपने छोड़ दिया और कहा कि इसके लिए अब शोभन इलाके में भूखंड देंगे.’’
उन्होंने कहा कि इस बीच राजद और जदयू के बीच इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है .
उन्होंने कहा कि नीतीश जी नहीं चाहते कि बिहार में दूसरा एम्स बने, अगर दूसरा एम्स बनेगा तो नीतीश कुमार के बजाय नरेंद्र मोदी जी की जय जय कार होगी लोग उनकी प्रशंसा करेंगे, इसलिए कोई ना कोई अड़ंगा लगाकर इसे टालना चाहते हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)