BJP Presidential election: क्या बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर संघ और बीजेपी के बीच कोई टकराव है? इसे लेकर सियासी गलियारों में चल रही तमाम चर्चाओं और अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से एक बड़ा बयान आया है.
Trending Photos
BJP President news: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव, जनवरी में प्रस्तावित था, वो वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के कार्यकाल विस्तार के कारण स्थगित कर दिया गया. यानी दशकों से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर एक ही परिवार की मौजूदगी का आरोप लगाकर घेरने वाली बीजेपी भी तमाम जद्दोजहद के बावजूद अब तक अपना नया अध्यक्ष नहीं चुन पाई है. यूं तो किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव उसका आंतरिक मामला होता है, इसके बावजूद नड्डा का उत्तराधिकारी कौन होगा? क्या नए अध्यक्ष को लेकर संघ और बीजेपी के बीच कोई टकराव है? इसे लेकर सियासी गलियारों में चल रही तमाम चर्चाओं और अटकलों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से एक बड़ा बयान आया है.
बीजेपी स्वतंत्र है: संघ
राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस के नेता आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा पर लगातार हमलावर रहते हैं. कांग्रेस के जुबानी हमलों के बीच संघ (आरएसएस) ने साफ कर दिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी को लेकर संघ और बीजेपी के बीच कहीं किसी तरह का कोई टकराव नहीं है.
RSS की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (Akhil Bhartiya Pratinidhi Sabha) के दूसरे दिन मीडिया से बातचीत के दौरान संघ के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि बीजेपी अपना अध्यक्ष चुनने के लिए स्वतंत्र है और RSS, राष्ट्रीय हित और राष्ट्र निर्माण के मामलों में BJP का सहयोग करता है.
हमारे 32 स्वतंत्र निकाय: कुमार
कुमार ने बताया कि आरएसएस से जुड़े सभी 32 संगठन स्वतंत्र निकाय हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना आंतरिक चुनाव तंत्र मौजूद है. हमारे बीच कोई टकराव नहीं, भाजपा अपना प्रमुख चुनने के लिए स्वतंत्र है. आपको बताते चलें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, जनवरी में होना था. उसमें देरी की वजह मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जाना है.
हम राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं: कुमार
आरएसएस नेता कुमार ने कहा, 'BJP की संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया चल रही है और अध्यक्ष का चुनाव नियत समय पर होगा. कुछ दिन प्रतीक्षा करें और चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. यदि भाजपा किसी उपयुक्त स्वयंसेवक का सुझाव देने के लिए आरएसएस से सहयोग मांगती है तो आरएसएस उनके उस अनुरोध पर विचार जरूर करेगा, बशर्ते कोई उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध हो.