कॉरपोरेट जासूसी मामला: 'सरकार किसी को भी अनुचित फायदा नहीं देगी'
Advertisement

कॉरपोरेट जासूसी मामला: 'सरकार किसी को भी अनुचित फायदा नहीं देगी'

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कॉरपोरेट जासूसी मामले में बिल्कुल पारदर्शी रहेगी और किसी को भी अनुचित फायदा नहीं देगी।

चेन्नई : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कॉरपोरेट जासूसी मामले में बिल्कुल पारदर्शी रहेगी और किसी को भी अनुचित फायदा नहीं देगी।

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे वाकई जानकारी नहीं है। मुझे जानकारी नहीं है कि क्या पाया गया है। सरकार पूरी तरह पारदर्शी तरीके से काम करेगी और किसी को भी अनुचित फायदा नहीं देगी।

वह उस स्कैंडल से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे जो तेल मंत्रालय के दो अधिकारियों, आरआईएल के एक कर्मचारी और दो अन्य बिचौलियों की गिरफ्तारी से सामने आया। ये धन के बदले में उर्जा कंपनियों को गोपनीय सरकारी दस्तावेज लीक किया करते थे। दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध कॉरपोरेट जासूसी के मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

Trending news