Noida में IGL की पाइपलाइन से गैस लीक की खबर! 3 सेक्टरों में फैली दहशत
Advertisement
trendingNow11107735

Noida में IGL की पाइपलाइन से गैस लीक की खबर! 3 सेक्टरों में फैली दहशत

Panic Over Suspected PNG Leak: गैस की गंध आने के बाद लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया. जिसके बाद एहतियात के तौर पर गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- पीटीआई.

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में कई रिहायशी सेक्टरों में पीएनजी (PNG) के संदिग्ध रिसाव की खबर से गुरुवार शाम लोगों में घबराहट की स्थिति बन गई. हालांकि, इलाके में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा कि उसके अधिकारियों ने गैस आपूर्ति (Gas Supply) करने वाले नेटवर्क का निरीक्षण किया और इसमें कोई रिसाव नहीं है.

  1. गैस लीक पर आईजीएल से सवाल
  2. तेजी से फैला WhatsApp मैसेज
  3. कंपनी ने गैस लीक होने से किया इनकार

गैस लीक पर मांगी गई रिपोर्ट

वहीं, गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज (Suhas L Yathiraj) ने कहा कि शहर में संदिग्ध गैस रिसाव पर पीएनजी वितरण कंपनी आईजीएल (IGL) से रिपोर्ट मांगी गई है.

ये भी पढ़ें- क्या यूक्रेन रशिया के सामने सरेंडर कर देगा? जानें रूस ने किन इलाकों पर किया कब्जा?

कैसे फैली गैस लीक की खबर?

बता दें कि नोएडा में गुरुवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब सेक्टर-137 और 93 में स्थानीय लोगों ने गैस की गंध आने से जुड़ा मैसेज WhatsApp पर शेयर किया. इसके बाद कई लोगों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर संदिग्ध गैस रिसाव के बारे में पुष्टि करने की कोशिश की.

बंद की गई गैस पाइपलाइन

पुलिस अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि गैस की गंध आने की सूचना सेक्टर-137 की आवासीय सोसाइटी से सामने आई, जिसके बाद बतौर सावधानी गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन वॉर के बीच PM मोदी ने की पुतिन से बात, जानें एक-दूसरे से क्या बोले

कंपनी ने किया ये दावा

इस बीच, सेक्टर-137 की एक आवासीय सोसाइटी में गुरुवार रात करीब 9 बजे शेयर किए गए संदेश में पीएनजी रिसाव होने और वितरण कंपनी की तरफ से समस्या दूर किए जाने का दावा किया गया. हालांकि, कंपनी ने किसी भी तरह के रिसाव की बात से इनकार किया है.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news