प्रशासन 1 जनवरी से अपने प्रोटेबल वाहनों के ज़रिये लोगों तक 38-40 किलो के दाम पर प्याज़ मोहय्या करवाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों प्याज़ मंहगाई का नया रिकॉर्ड बना रही है. कहीं प्याज़ 100 तो कहीं 120 और कहीं प्याज़ 160 रुपये किलो तक मिल रही है. अगर प्याज़ के ये दाम सुनकार आपका दिल भी बैठ गया है तो ये खबर आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए. जी हां, क्योंकि नया साल अपने साथ आपके लिए सस्ती प्याज़ का तौहफा लेकर आ रहा है.
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने फैसला किया है कि 1 जनवरी से नोएडा में 2 पोर्टेबल वाहन चलाए जायेंगे और यहां से प्याज़ 38-40 रुपये किलो के बीच खरीदा जा सकेगा. साथ ही नोएडा की 40 मदर डेयरियों पर भी प्याज़ 69-70 रुपये किलो मिलेगा. प्याज़ के दामों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इससे पहले भी प्रशासन की तरफ से करीब 1 महीने तक नोएडा में सस्ती प्याज़ के स्टॉल्स लगाए थे, साथ ही सस्ती प्याज की बिक्री के लिए प्रोटेबल वाहन भी चलाए गए थे. प्रशासन को एक बार फिर प्याज़ की अनियंत्रित कीमतों को लेकर शिकायत मिलने लगी हैं
प्रशासन 1 जनवरी से अपने प्रोटेबल वाहनों के ज़रिये लोगों तक 38-40 किलो के दाम पर प्याज़ मोहय्या करवाएगा. हमारे दो वाहनों के अलावा 40 मदर डेयरी स्टोर्स पर भी प्याज़ा सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा. मदर डेयरी पर अभी प्याज़ करीब 95 रुयपे किलो मिल रहा है लेकिन नए साल में लोगों को 69-70 रुपये किलो मिलने लगेगा - शैलेंद्र मिश्रा, सिटी मेजिस्ट्रेट, नोएडा
इसके अलावा अगर कोई विक्रेता की जमाखोरी करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर छापेमारी की जाएगी और साथ ही जुर्माना भी किया जाएगा. सिटी मेजिस्ट्रेट ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें प्याज़ की जमाखोरी को लेकर जानकारी मिले तो वो प्रशासन को इसकी सूचना ज़रूर दें.