बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होकर 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम यानी 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के दिलवालों को इस हफ्ते भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. गुरुवार को सुबह 5:30 बजे दिल्ली में तापमान 4.4℃ दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग (IMD) के पूर्व अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत (North India) के कई इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार है. एक सप्ताह के बाद जाकर न्यूनतम तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम की मार की बात करें तो इस हफ्ते शीत हवाएं रात के साथ-साथ दोपहर में भी ठिठुरन बढ़ा सकती हैं. रविवार तक न्यूनतम तापमान के साथ दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. इस वजह से दोपहर में भी सर्दी का एहसास रहेगा. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होकर 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम यानी 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी देखें- मोहम्मद अजहरुद्दीन का कमाल, महज 37 गेंदों में लगाया शतक
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह काम पर निकलने वालों को दिक्कतों को सामना करना पड़ा. घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई जगह विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही. कार चालक फॉग लाइट और पार्किंग लाइट के सहारे धीरे धीरे आगे बढ़ते नजर आए.
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ठंड की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हापुड़, नोएडा, दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और ये सर्द हवाएं परेशान करेगी.
VIDEO