अब इतने सप्ताह बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश
Advertisement

अब इतने सप्ताह बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश

NTAGI ने कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड की दूसरी डोज पहली खुराक के 8 से 16 सप्ताह के बीच देने की सिफारिश की है. वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी खुराक राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत पहली खुराक के 12-16 सप्ताह के बीच दी जाती है. 

अब इतने सप्ताह बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश

नई दिल्ली: देश में चल रहे कोविड टीकाकरण पर भारत की शीर्ष संस्था NTAGI (National Technical Advisory Group on Immunisation) ने कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी खुराक पहली खुराक के 8 से 16 सप्ताह के बीच देने की सिफारिश की है.

  1. बदला गया खुराक के अंतराल का समय
  2. 8 से 16 सप्ताह के अंतर पर लगाने की सिफारिश
  3. कोविशील्ड की समय अवधि घटाने पर चर्चा

बदला गया खुराक के अंतराल का समय

वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी खुराक राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत पहली खुराक के 12-16 सप्ताह के बीच दी जाती है. ‘टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह’ (NTAGI) ने अभी तक भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोवैक्सीन की खुराक देने की अवधि में कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया है, जिसकी दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिन बाद दी जाती है.

अभी लागू नहीं की गई है नई सिफारिश

कोविशील्ड के बारे में सिफारिश को अभी तक राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में लागू नहीं किया गया है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘एनटीएजीआई की नवीनतम सिफारिश प्रोग्रामेटिक डाटा से प्राप्त हालिया वैश्विक वैज्ञानिक साक्ष्य पर आधारित है.’ सूत्र ने कहा, ‘इसके अनुसार, जब कोविशील्ड की दूसरी खुराक 8 सप्ताह बाद दी जाती है तो उत्पन्न एंटीबॉडी प्रतिक्रिया लगभग 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर खुराक दिए जाने के समान होती है.’

यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों से जुल्म पर आजाद ने तोड़ी चुप्पी, इस बात को ठहराया पलायन का जिम्मेदार

12-16 सप्ताह के अंतर पर लगाई जाती है वैक्सीन

सूत्र ने कहा कि कई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इस निर्णय से शेष 6 से 7 करोड़ लोगों को कोविशील्ड की दूसरी खुराक मिल जाएगी. सरकार ने 13 मई 2021 को एनटीएजीआई की सिफारिशों के आधार पर कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था.

एनटीएजीआई देश में टीके से रोकथाम योग्य बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में टीकाकरण सेवाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करता है.

LIVE TV

Trending news