अंबाला: देश भर के रेल बोर्ड अपने यात्रियों की सुविधा के लिए आए दिन कुछ न कुछ अच्छी खबरें देते रहते हैं. फिलहाल ये अच्छी खबर हरियाणा और पंजाब सहित देश के और भी रेल यात्रियों के लिए है. रेल मंत्रालय द्वारा एक प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाने के बाद अब यात्री अनरिर्जव टिकटिंग सिस्टम (UTS) से लंबी दूरी की टिकट बुक कर सकेंगे. इस फैसले के बाद सभी रेल मंडलों से प्रस्‍ताव मांगे गए हैं कि किन-किन ट्रेनों में कितने डिब्बों को अनरिजर्व करना चाहिए. 


यात्रा से तुरंत पहले ही करिए टिकट बुकिंग  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जागरण की खबर के अनुसार रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि रेलवे की इनकम बढ़नी भी जरूरी है. फिलहाल देश में जनरल डिब्बों में यात्रा के लिए भी टिकट बुकिंग करवानी पड़ती है. लेकिन नए प्रस्ताव के बाद यात्री UTS से टिकट लेकर अपनी यात्रा कर सकेंगे. गौरतलब है कि देश में त्योहारी सीजन के चलते अब ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट भी मिलना मुश्किल हो गया है. सीनियर डीसीएम हरिमोहन का कहना है कहा कि रेल मंत्रालय जल्द ही लंबी दूरी की टिकटें यूटीएस से जारी करने की तैयारी में है, जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. साथ ही 38 ट्रेनों में तीन-तीन अनरिजर्व बोगियां लगाने का भी प्रस्‍ताव है.


यह भी पढ़ें: सिर्फ 4 प्रीमियम देकर पाएं 1 करोड़ रु का फायदा, जानिए एलआईसी की सुपरहिट पॉलिसी


ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की मांग


रेल मंडल की ओर से ट्रेनों में डिब्बों को बढ़ाने के प्रस्ताव यात्रियों के लिए राहत की खबर है. इसके अलावा 25 से ज्यादा ट्रेन कोचों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है. 


यह भी पढ़ें: फर्जी एंट्री पास पर 1 साल तक संसद में घूमता रहा बिहार के मंत्री का PA! अब हुआ गिरफ्तार


इन ट्रेनों में लंबी दूरी की मिलेगी टिकट


आपको बता दें कि अंबाला मंडल ने कुछ ट्रेनों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें सामान्य डिब्बों के लिए UTS काउंटर से टिकट मिल सके. 


  • 02232/31-चंडीगढ़ से लखनऊ, 

  • 04684/83-अमृतसर से लालकुंआ, 

  • 04610/09-श्री माता वैष्णो देवी से ऋषिकेश, 

  • 04664/63-अमृतसर से देहरादून, 

  • 04888/87-बाड़मेर से ऋषिकेश, 

  • 04646/45-जम्मूतवी से जैसलमेर, 

  • 02528/27-चंडीगढ़ से रामनगर, 

  • 05012/11-चंडीगढ़ से लखनऊ, 

  • 02238/37-जम्मूतवी से वाराणसी, 

  • 04012/11-होशियारपुर से दिल्ली, 

  • 04218/17-चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम, 

  • 04508/07-बठिंडा से ओल्ड दिल्ली, 

  • 04666/65-अमृतसर से नई दिल्ली, 

  • 04078/77-पठानकोट से ओल्ड दिल्ली, 

  • 04068/67-अमृतसर से नई दिल्ली, 

  • 04034/33-कटरा से ओल्ड दिल्ली, 

  • 04554/53-दौलतपुर से ओल्ड दिल्ली, 

  • 02455/56-दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर, 

  • 02471/72-श्रीगंगानगर से ओल्ड दिल्ली शामिल हैं.


इन ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे डिब्बे


अंबाला रेल मंडल ने 16 ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है. 


  • ट्रेन संख्या 02232 चंडीगढ़ से लखनऊ में दो स्लीपर कोच, 

  • चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन संख्या 04218 में स्लीपर क्लास में दो डिब्बे, 

  • चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 05012 में सैकेंड एसी में एक और स्लीपर क्लास में दो डिब्बे, 

  • अंबाला से बरौनी जाने वाली ट्रेन संख्या 04534 में सैकेंड एसी में एक, थर्ड एसी में एक,स्लीपर में तीन और जनरल क्लास में एक डिब्बा,

  • नंगल डैम से कोलकाता जाने वाली ट्रेन संख्या 02326 में थर्ड एसी में 1 और स्लीपर में 2, 

  • चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन संख्या 04904 में सैकेंड एसी में एक, थर्ड एसी में एक, स्लीपर में तीन और जनरल में एक, 

  • चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन संख्या 02046 में चेयरकार एक, एग्जीक्यूटिव क्लास में एक,

  • दौलतपुर से पुरानी दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 04554 में स्लीपर क्लास में 2


इसी तरह और ट्रेनों में भी डिब्बे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा कुछ नई ट्रेनों को पटरी पर लाने की तैयारी है.