नारायण मूर्ति ने राष्ट्रपति पद की महत्वाकांक्षा की अटकलों को खारिज किया
Advertisement

नारायण मूर्ति ने राष्ट्रपति पद की महत्वाकांक्षा की अटकलों को खारिज किया

इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेवारी की अटकलों को खारिज कर दिया।

नारायण मूर्ति ने राष्ट्रपति पद की महत्वाकांक्षा की अटकलों को खारिज किया

बैंगलुरू: इंफोसिस के सह संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेवारी की अटकलों को खारिज कर दिया।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘ इस पर न चर्चा की जानी चाहिए और न ही कयास लगाने चाहिए। वे (जो सत्ता में है) जानते हैं कि किसे बनाना है और किसे (राष्ट्रपति) नहीं बनाना है। यह (इस पर चर्चा करना) अच्छा नहीं लगता है। वरिष्ठों पर इसका फैसला छोड़ दिना चाहिए और हमें अपना काम करना चाहिए।’ मूर्ति इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम सुनने में आ रहा है।

वर्ष 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के उत्तराधिकारी के तौर पर भी उनका नाम चर्चा में आया था लेकिन मूर्ति ने तब भी अटकलों को विराम दे दिया था।

 

Trending news