Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को अपने सम्बोधन के दौरान न्यूक्लियर ब्लैकमेल (Nuclear Blackmail) शब्द का जिक्र किया है. ये एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में काफी सारे लोगों को जानकारी नहीं होगी.
Trending Photos
Operation Sindoor: राष्ट्र के नाम सम्बोधन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य का जिक्र करते न्यूक्लियर ब्लैकमेल (Nuclear Blackmail) शब्द का जिक्र किया है. ये शब्द शायद आपने सुना होगा लेकिन शायद आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी, ऐसे में आज हम आपको इसका मतलब बताने जा रहे हैं.
क्या है न्यूक्लियर ब्लैकमेल
न्यूक्लियर ब्लैकमेल एक रणनीतिक और राजनीतिक दबाव बनाने का एक तरीका है जिसका इस्तेमाल कोई देश या शक्ति दूसरे देश के ऊपर परमाणु हथियारों (nuclear weapons) का इस्तेमाल करने की धमकी देने के लिए करता है. ऐसा करके वो देश अपनी बातें मनवाने का प्रयास करता है. इसमें एक देश दूसरे देश को ये भी बताने का प्रयास करता है कि अगर उसकी तरफ किसी ने आंख उठाई तो वो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किसी भी वक्त कर सकता है. इसे खुली धमकी या अप्रत्यक्ष धमकी के रूप में दिया जाता है.
पीएम मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के ऊपर किए गए जवाबी हमले में हमारी सेना के शौर्यपूर्ण प्रदर्शन का भी जिक्र किया, साथ ही ये भी बताया कि हमारा देश दुश्मनों को जवाब देने के लिए हर तरह से सशक्त है. आपको बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को धराशाई कर दिया है और ग्लोबल टेरिसिस्ट को खत्म करने का भी काम किया है.
प्रधानमत्री बोले जवाबी कार्रवाई सिर्फ स्थगित की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा है कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों के ऊपर अपनी जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है. हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है. इस सम्बोधन से एक बात तो साफ़ है कि अगर भविष्य में पाकिस्तान की तरफ से अगर कोई कार्रवाई की जाती है तो भारतीय सेना उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पिछले दिनों भारत की तरफ से हुई कार्रवाई ने इस बात को जगजाहिर कर दिया है.