Amit Shah Attacks Rahul Gandhi: गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर बीजेपी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो एक पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. तेलंगाना के लोग बीजेपी को आशीर्वाद दें और पार्टी की सरकार बनाएं.
Trending Photos
BJP Vs Congress Telangana: राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश के अलावा जिस राज्य में चुनाव होना है, वह है तेलंगाना. यहां भी लड़ाई कम दिलचस्प नहीं है. कांग्रेस और बीजेपी ने मुख्यमंत्री केसीआर की सरकार को हटाने के लिए पूरी जान झोंक रखी है. 30 नवंबर को राज्य में वोट डाले जाएंगे और नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को किया जाएगा.
'पिछड़ी जाति के शख्स को बनाया CM'
लेकिन इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर बीजेपी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो एक पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. शाह ने सूर्यापेट में एक चुनावी रैली में कहा, तेलंगाना के लोग बीजेपी को आशीर्वाद दें और पार्टी की सरकार बनाएं. तेलंगाना में बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा, हमने यह तय किया है. शाह ने कांग्रेस और सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों वंशवादी दल हैं और ये राज्य का भला नहीं कर सकते.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो जातिगत जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि देश को 90 टॉप नौकरशाह और अधिकारी चलाते हैं, जिनमें से सिर्फ तीन ही ओबीसी वर्ग के हैं. इसी के जवाब में अमित शाह ने मुख्यमंत्री की जाति का ऐलान किया है.
'केसीआर-सोनिया गांधी पर साधा निशाना'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) अपने बेटे के टी रामाराव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. शाह ने आरोप लगाया, 'बीजेपी का लक्ष्य गरीबों का कल्याण है, वहीं कांग्रेस और बीआरएस का लक्ष्य अपने-अपने परिवारों का कल्याण है.' उन्होंने बीआरएस पर गरीब-विरोधी, दलित-विरोधी और ओबीसी- विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर पर दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाने या दलितों को तीन एकड़ जमीन मुहैया कराने समेत विभिन्न चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.
KCR पर शाह ने बोला हमला
शाह ने पूछा, 'केसीआर ने अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए 50,000 करोड़ रुपये के बजट का वादा किया था; क्या उन्होंने वह आवंटन किया है.' सीनियर कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा, 'केसीआर ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया था; वादे का क्या हुआ?' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कई उपाय शुरू किए हैं. उन्होंने कहा कि इसने संविधान में पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रावधान किया और पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया.
तेलंगाना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में तेलंगाना के विकास के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि भगवान पिछले 550 वर्षों से "तम्बू" में हैं. पीएम मोदी वहां जाएंगे और 22 जनवरी (2024) को मंदिर में 'प्राणप्रतिष्ठा' करेंगे.