चेन्नई: तमिलनाडु के इरोड जिले (Erode District) में अंतिम संस्कार के बाद 55 साल के एक व्यक्ति को दफन (Buried) कर दिया गया था. लेकिन हैरत की बात ये है कि सोमवार को ये व्यक्ति अपने घर पर जिंदा वापस (Returned Alive) लौट आया. 


परिवार ने की थी पहचान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को परिवार को बस स्टॉप पर बजुर्ग व्यक्ति मूर्ति की मौत (Death) की सूचना मिली थी. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने इस आदमी की पहचान (Identification) की और रविवार को ही उसका अंतिम संस्कार कर उसे दफना दिया. लेकिन अगले ही दिन ये आदमी अपने घर जिंदा लौट आया.


ये भी पढें: बीच सड़क पर धूं-धूं करके जल उठी बस, लपटों की चपेट में आ गईं इतनी दुकाने! देखिए VIDEO


दिहाड़ी मजदूर था आदमी


मूर्ति (Moorthy) के बेटे को एक फोन कॉल से अपने पिता की मौत की सूचना मिली थी. सत्यमंगलम पुलिस (Sathyamangalam Police) ने मामला दर्ज कर डेड बॉडी को परिवार के हवाले कर दिया था. मूर्ति एक दिहाड़ी मजदूर था और गन्ना कटाई के लिए तिरुपुर (Tiruppur) जाने के लिए रवाना हुआ था. 


वापस लौटा मृत आदमी! 


परिवार वाले (Family Members) अभी मूर्ति के मौत के सदमे में ही थे कि अगले ही दिन सोमवार को मूर्ति अपने घर सही सलामत जिंदा लौट आया. उसके बेटे ने कहा कि मृत व्यक्ति बिल्कुल उसके पिता जैसा दिखता था. इस सब से बेखबर मूर्ति तिरुपुर में अपना काम खत्म कर अपने घर वापस लौट आया.



ये भी पढें: भारतीयों की औसत उम्र में बढ़ोतरी, 1970 में 47 साल तक जीते थे और अब इतनी साल हुई Age


मामले की जांच जारी


मृत व्यक्ति (Dead) की पहचान और उसके परिवार के सदस्यों के बारे में पूछताछ (Inquiry) करने के लिए सत्यमंगलम पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने इसके लिए शव को बाहर निकालने और पोस्टमार्टम (Post Mortem) करने की प्लानिंग की है. डेड बॉडी की अटॉप्सी लोकल तहसीलदार और रेवेन्यू ऑफिसर की निगरानी में होगी.


LIVE TV