बर्थडे स्‍पेशल: चुटीले अंदाज के लिए मशहूर 'सिक्‍सर सिद्धू' के पढ़ें 10 मजेदार जुमले
Advertisement

बर्थडे स्‍पेशल: चुटीले अंदाज के लिए मशहूर 'सिक्‍सर सिद्धू' के पढ़ें 10 मजेदार जुमले

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू 20 अक्टूबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनका जन्म 20 अक्टूबर साल 1963 में पटियाला में हुआ था. सिद्धू ने अपनी लाइफ के 19 साल क्रिकेट को दिए. राजनीति और कॉमेडी में आने से पहले सिद्धू का क्रिकेट में सफर शानदार रहा.

बर्थडे स्‍पेशल:  चुटीले अंदाज के लिए मशहूर 'सिक्‍सर सिद्धू' के पढ़ें 10 मजेदार जुमले

नई दिल्लीः क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू 20 अक्टूबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनका जन्म 20 अक्टूबर साल 1963 में पटियाला में हुआ था. सिद्धू ने अपनी लाइफ के 19 साल क्रिकेट को दिए. राजनीति और कॉमेडी में आने से पहले सिद्धू का क्रिकेट में सफर शानदार रहा. वह बड़े पैमाने पर 'सिक्सर सिद्धू' के नाम से भी पहचाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस इसी नाम से बधाइयां दे रहे हैं. 

सिद्धू ने बनाए 500 से अधिक टेस्ट रन
उन्होंने साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस मैच में सिक्सर सिद्धू ने 79 गेंदों पर 73 बनाए थे. इसके बाद सिद्धू ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 1987 के चार मैचों में अर्धशतक बनाए. नवजोत टेस्ट क्रिकेट में भी एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. अपने करिअर के दौरान उन्होंने 500 से अधिक टेस्ट रन (1993, 1994 और 1997) रन बनाए हैं. सिद्धू राइट हैंडेड बैट्समैन रहे हैं. इन्होंने तीन बार 1993, 1994 और 1997 में 500 से ज्यादा टेस्ट रन बनाएं. 1994 में वेस्टइंडीज के दौरे पर कुल एकदिवसीय मैच में अकेले 884 रन बनाए और 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें. इसके बाद साल 1983 से 1999 पूरे 17 साल तक क्रिकेट खेला. 

ये भी पढ़ें- 10 साल बाद हिमाचली वेडिंग फंक्शन एंजॉय कर रहीं कंगना रनौत, देखें VIDEO

1987 के वर्ल्ड में सिद्धू ने खेले 5 मैच
साल 1987 में सिद्धू ने वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले और चार में अर्धशतक लगाए. चार मैच में 9 छक्के लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं और उनकी शानदार पारी लोगों को आज भी याद है. सिद्धू ने साल 1999 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. रिटायरमेंट के बाद सिद्धू अपनी कमेंट्री के जरिए फैंस का मनोरंजन करते रहे हैं. यहां हम आपको उनके कुछ लोकप्रिय Quotes बता रहे हैं. 

 सिद्धू के 10 फनी Quotes

1- अगर आप उनके घर पर भारत को हराने की कोशिश कर रहे हैं, आप एक बैल से दूध निकालने की कोशिश कर रहे हैं!

2- बॉल इतने ऊपर चली गई लगता है, एयर होस्टेस को लेकर नीचे आएगी.

3) परेशानियां बच्चों की तरह होती हैं. जितना आप उन पर ध्यान देंगे वे उतनी ही बढ़ती रहेंगी. 

4- गेंद उसके हाथों से ऐसे फिसल गई जैसे गर्म पराठे से मक्खन निकल जाता है. 

5- जिस तरह से भारतीय टीम के विकेट गिर रहे हैं, वह मुझे पटियाला में राजेंद्र टॉकीज में साइकिल स्टैंड की याद दिलाता है ...एक गिरता है और बाकी सब गिर जाता है!

6- सांख्यिकी मिनी स्कर्ट की तरह है, जितना ढंकती है उससे ज्यादा खोलती है. 

7- विकेट पत्नियों की तरह होते हैं. तुम उम्मीद नहीं कर सकते कि वे कब किस रास्ते से टर्न लें. 

8- वह वैसे ही कनफ्यूज हैं जैसे एक बच्चा टॉपलेस बार में जाने पर होता है. 

9- उसकी गेंद इतनी धीमी थी कि मेरा मम्मा उससे भी ज्यादा तेज दौड़ सकती है. 

10- बिना परिश्रम के केवल एक चीज आपको मिल सकती है और वो है ड्रैंडप

Trending news