भारत में नए साल में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 70 हजार, दुनिया में सर्वाधिक: UNICEF
माना जा रहा है कि नए साल के पहले दिन दुनियाभर में 395,000 बच्चों ने जन्म लिया.
Trending Photos
)
संयुक्त राष्ट्र: माना जा रहा है कि नए साल के पहले दिन दुनियाभर में 395,000 बच्चों ने जन्म लिया. भारत में इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 70,000 है, जो कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सर्वाधिक है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) से मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि कैलेंडर में 2019 की शुरुआत में दुनियाभर में 395,072 बच्चों का जन्म होगा. अनुमान है कि इनमें से आधे से ज्यादा बच्चे भारत, चीन, पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश सहित आठ देशों में जन्में हैं.
दूसरे नंबर पर चीन
टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए UNICEF ने किया टीकू टॉक का आयोजन
नया साल आते ही सबसे पहले फिजी में बच्चों का जन्म हुआ जबकि सबसे अंत में अमेरिका में बच्चों का जन्म हुआ. यूनिसेफ ने सभी राष्ट्रों से प्रत्येक नवजात बच्चों के स्वस्थ और जीवित रहने के अधिकार को सुनिश्चित करने को कहा है. एजेंसी की उप कार्यकारी निदेशक शार्लेट पेट्री गोर्निटज्का ने दुनिया के देशों से प्रत्येक बच्चे के जीवित रहने के अधिकार सहित उनके अन्य अधिकारों को सुनिश्चित करने की अपील की है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा से)