पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों, पुलिस और समुदाय के सदस्यों की मदद से एक व्यक्ति को मुक्त करा लिया गया है.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा जिले के हज्जिन इलाके में आतंकवादियों ने दो असैन्य लोगों को ‘बंधक’ बना लिया था लेकिन सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों की मदद से एक व्यक्ति को छुड़ा लिया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर हज्जिन में खोज अभियान शुरू किया था जिसके बाद आतंकवादियों ने दो लोगों को बंधक बना लिया था.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों, पुलिस और समुदाय के सदस्यों की मदद से एक व्यक्ति को मुक्त करा लिया गया है जबकि दूसरे को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है. प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वह नाबालिग है.