India-Pakistan Tension: 'लड़ाई तो आतंकवाद से थी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे...', ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले DGAO
Advertisement
trendingNow12754562

India-Pakistan Tension: 'लड़ाई तो आतंकवाद से थी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे...', ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले DGAO

Indian Pakistan Conflict:  एके भारती ने कहा, 'जहां तक ​​तुर्की के ड्रोन का सवाल है, आपने देखा है कि हमने तस्वीरें दिखाई हैं, चाहे वे तुर्की के ड्रोन हों या कहीं और के ड्रोन हों, हमारा काउंटर UA सिस्टम, हमारे प्रशिक्षित एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं.'

India-Pakistan Tension: 'लड़ाई तो आतंकवाद से थी लेकिन पाकिस्तानी सेना ने इसे...', ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले DGAO

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की कमर टूट गई है. चाहे एयरबेस हो या आतंकवादियों के ठिकाने, पाकिस्तान में सभी नेस्तनाबूद हो चुके हैं. इस दौरान डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन्स (DGAO) एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी, पाकिस्तानी सेना से नहीं. 

क्या बोले DGAO?

अपने बयान में उन्होंने बताया, 'हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था. अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं..हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था.'

'हमारे सारे मिलिट्री बेस एक्टिव हैं'

एयर मार्शल ने कहा, 'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और जरूरत पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं.' एके भारती ने कहा, 'जहां तक ​​तुर्की के ड्रोन का सवाल है, आपने देखा है कि हमने तस्वीरें दिखाई हैं, चाहे वे तुर्की के ड्रोन हों या कहीं और के ड्रोन हों, हमारा काउंटर UA सिस्टम, हमारे प्रशिक्षित एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं और हमारे देश के पास काउंटर UA सिस्टम की स्वदेशी क्षमता है, इसने दिखाया है कि चाहे किसी भी तरह की तकनीक आए, हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.'

इस दौरान एयर मार्शल ने रामचरित मानस की एक चौपाई से पाकिस्तान को सीधा संदेश भी दे डाला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- 'विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'। समझदार के लिए इशारा काफी है.'

वहीं DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी. हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है. पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई....मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं...जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;