शहीद मुरली नाइक के सम्मान में कैंसल की फॉरेन ट्रिप, कपल ने जवान के परिवार को दी पूरी सेविंग्स
Advertisement
trendingNow12757062

शहीद मुरली नाइक के सम्मान में कैंसल की फॉरेन ट्रिप, कपल ने जवान के परिवार को दी पूरी सेविंग्स

Martyr Murali Naik: मुंबई के एक कपल ने हाल ही में LoC में भारत-पाक के बीच एक संघर्ष में शहीद होने वाले जवान मुरली नाइक के परिवार की आर्थिक मदद की है.  

शहीद मुरली नाइक के सम्मान में कैंसल की फॉरेन ट्रिप, कपल ने जवान के परिवार को दी पूरी सेविंग्स

Operation Sindoor: भले ही भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान से बदला ले लिया हो, लेकिन इसमें हमारे शहीद हुए जवानों के लिए गम अभी खत्म नहीं हुआ है. LoC में भारत-पाक के बीच हुई गोलीबारी में हमारे देश के कई जवानों ने शहीदी दी है. उनमें से एक जवान का नाम मुरली नायक है. आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के कल्लीथांडा गांव में रहने वाले मुरली अपने माता-पिता के इकलौती संतान थे. 

परिवार को दिए विदेश यात्रा के लिए जमा किए पैसे 
मुरली के शहीद होने पर उनका पूरा परिवार और गांव शोक में डूबा है. उनके माता-पिता को बेटे पर भले ही कितना गर्व हो, लेकिन वे उसे खोकर दुख में है. इस बीच मुंबई के एक कपल ने मुरली के परिवार के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे देशभर में सराहा जा रहा है. कपल ने मिसाल पेश करते हुए अपनी विदेश यात्रा के लिए जमा किए 1 लाख रुपये मुरली के परिवार को दान में दे दिए हैं. इंस्टाग्राम पर 'वीआरयुवा' नाम के एक पेज की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बाद अब तुर्किये को सबक सिखा रहा भारत, बॉयकॉट का लगा नारा, सेब का व्यापार भी किया ठप

शहीद के सम्मान में लिया फैसला 
'वीआरयुवा' के मुताबिक पति-पत्नी ने यह फैसला LOC पर शहीद हुए सैनिक मुरली नाइक के सम्मान में लिया. उनका मानना है कि उनके इस कदम से देश के लिए अपने बेटे को खोने वाले इस परिवार को बेहद गर्व महसूस होगा. बता दें कि कपल ने अपनी पहचान गुप्त रखी है. उनके इस कदम को इंटरनेट पर लोग खूब सराह रहे हैं.   

ये भी पढ़ें- Aaj Ki Taza Khabar Live: ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान सीजफायर का क्रेडिट, ऐतिहासिक युद्धविराम करवाने का किया दावा

'अब अनाथ हो चुके हैं...' 
बता दें कि शहीदमुरली नाइक का बचपन मुंबई के कामराज नगर में बीता था. वह आंध्र प्रदेश में जन्में थे. उनके माता-पिता मजदूरी कर घर चलाते थे. हाल ही में एक रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के कारण अपना घर खोने की वजह से वे वापस आंध्र प्रदेश आ गए थे. बेटे की शहादत पर माता-पिता ने दुख जताते हुए कहा था कि वे अब अनाथ हो चुके हैं. वह परिवार के इकलौते चिराग थे. 10 मई 2025 को मुरली का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. मुरली का पूरे सैन्य सम्मान और 21 तोपों की सलामी के साथ किया गया. 

सरकार ने किया मदद का वादा
आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से शहीद मुरली के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है. साथ ही उन्हें 5 एकड़ जमीन, 300 वर्ग गज का घर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी मुरली नाइक को श्रद्धांजली दी और उनके परिवार को 25 लाख रुपये की मदद पहुंचाने का वादा किया. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;