'हमारी रगों में देशभक्ति का खून दौड़ता है...,' संजय राउत ने राहुल गांधी के सवाल को बताया जनता की आवाज
Advertisement
trendingNow12770184

'हमारी रगों में देशभक्ति का खून दौड़ता है...,' संजय राउत ने राहुल गांधी के सवाल को बताया जनता की आवाज

Sanjay Raut: संजय राउत ने आगे कहा, "हमारा खून खौलता है. हमारी रगों में देशभक्ति और भारत प्रेम का खून दौड़ता है. जब हमारे 26 निर्दोष लोग मारे गए, जब हमारी महिलाओं का सिंदूर मिटा, तब भी हमारा खून खौलता है. हमारे पास खून के अलावा कुछ नहीं, और वही खून देश के लिए बहता है."

'हमारी रगों में देशभक्ति का खून दौड़ता है...,' संजय राउत ने राहुल गांधी के सवाल को बताया जनता की आवाज

Sanjay Raut  on Rahul Gandhi: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे हैं, वे देश के 140 करोड़ लोगों के मन की बात है.
संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी ने पूछा है कि पाकिस्तान पर भरोसा क्यों करें? यह सवाल गलत कैसे हो सकता है? पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. सिर्फ भाजपा के ट्रोलर्स को ही शायद यह सवाल नहीं समझ आता."

ट्रंप से भारत को क्या फायदा हुआ
संजय राउत ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "ट्रंप से भारत को क्या फायदा हुआ? ट्रंप ने तो भारत को नुकसान ही पहुंचाया. हमारा आतंकवाद के खिलाफ युद्ध जमीन हड़पने के लिए नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए था. हमने पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म करने के लिए लड़ाई शुरू की थी, लेकिन ट्रंप ने हमारा साथ देने के बजाय नुकसान पहुंचाया. राहुल गांधी का यह सवाल जनता की आवाज है. अगर राहुल गांधी ने यह सवाल पूछा है, तो मैं समझता हूं कि यह जनता के मन की बात है."

हमारी रगों में देशभक्ति
संजय राउत ने आगे कहा, "हमारा खून खौलता है. हमारी रगों में देशभक्ति और भारत प्रेम का खून दौड़ता है. जब हमारे 26 निर्दोष लोग मारे गए, जब हमारी महिलाओं का सिंदूर मिटा, तब भी हमारा खून खौलता है. हमारे पास खून के अलावा कुछ नहीं, और वही खून देश के लिए बहता है." संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या भाजपा डोनाल्ड ट्रंप की पोस्टर बॉय बन गई है? राहुल गांधी ने क्या गलत सवाल पूछा है? पहले सवाल को समझिए. जब आपको सवाल की समझ नहीं होती तो आपको विपक्ष के सांसदों को विदेश भेजना पड़ता है ताकि वे देश की भूमिका स्पष्ट करें."

पाकिस्तान पर कसा तंज
उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें शरीफ ने कहा था कि उन्होंने 1971 की हार का बदला ले लिया है. उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने 1971 की हार का बदला ले लिया है. यह कहने की हिम्मत उन्हें कैसे हो गई? 1971 में जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को हराया था, तब भी पाकिस्तान की भाषा ऐसी नहीं थी.  1965 में लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में हमने पाकिस्तान को लोहे के चने चबवाए थे. तब भी उनके नेताओं की भाषा इतनी उग्र नहीं थी. लेकिन आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह रहे हैं कि उन्होंने भारत से 1971 का बदला लिया है, यह सरकार के लिए शर्म की बात है." 

ईडी भाजपा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हथियार
तमिलनाडु में टीएएसएमएसी छापों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर राउत ने कहा, "ईडी भाजपा, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हथियार है. मैं भी ईडी का शिकार रहा हूं. मेरे जैसे कई लोग इससे गुजर चुके हैं. जब तक ईडी है, तब तक मोदी-शाह और भाजपा का राज है." (इनपुट आईएएनएस से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;