ना मुनाफा-ना ब्रांडिंग.. इस चाय में घुला है सैनिकों का सम्मान, असम से आया देशभक्ति का स्वाद!
Advertisement
trendingNow12758518

ना मुनाफा-ना ब्रांडिंग.. इस चाय में घुला है सैनिकों का सम्मान, असम से आया देशभक्ति का स्वाद!

Operation Sindoor tea: यह चाय पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई को समर्पित है. इस खास चाय के पैकेट भारतीय सेना को उपहार स्वरूप भेंट किए जाएंगे.

ना मुनाफा-ना ब्रांडिंग.. इस चाय में घुला है सैनिकों का सम्मान, असम से आया देशभक्ति का स्वाद!

Assam special tea army: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में सेना के पराक्रम को सलाम किया जा रहा है. इसी भाव को जीते हुए असम के गुवाहाटी शहर के एक उद्यमी ने अनोखा कदम उठाया है. एरोमिका टी के निदेशक रंजीत बरुआ ने भारतीय सेना की वीरता के सम्मान में एक खास चाय लॉन्च की है जिसका नाम सिंदूर द प्राइड है. यह चाय पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई को समर्पित है.

एक विशेष चाय पैकेट तैयार..
असल में रिपोर्ट्स के मुताबिक बरुआ का कहना है कि सिंदूर भारतीय संस्कृति में सम्मान शक्ति और बलिदान का प्रतीक है. इसलिए उन्होंने इसी नाम से एक विशेष चाय पैकेट तैयार किया है. वे इसे किसी व्यावसायिक लाभ के लिए नहीं बल्कि भारतीय सेना के लिए सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए बना रहे हैं. इस चाय में असम की प्रसिद्ध हलमारी गोल्डन ऑर्थोडॉक्स और सीटीसी चाय का मिश्रण है जो एक गहरे लाल रंग की चाय बनाता है. यह सिंदूर जैसे रंग को दर्शाता है.

उपहार स्वरूप भेंट किए जाएंगे

इस खास चाय के पैकेट भारतीय सेना को उपहार स्वरूप भेंट किए जाएंगे. बरुआ अगले सप्ताह इन पैकेट्स को सेना को सौंपने की योजना बना रहे हैं. उनका मानना है कि जैसे हम खुशियों के मौके पर चाय के साथ जश्न मनाते हैं वैसे ही इस सैन्य सफलता को भी एक कप खास चाय के साथ याद किया जाना चाहिए.

 चर्चा देश और दुनिया में
मालूम हो कि ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा देश और दुनिया में रही है. अलग-अलग संगठन इसको लेकर कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं. बीजेपी इस कामयाबी के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाल रही है और आम लोग भी अपने-अपने तरीके से सेना को सलाम कर रहे हैं. फिलहाल रंजीत बरुआ का यह कदम उस भावना की ही एक खूबसूरत मिसाल है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;