Asaduddin Owaisi News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK में अचानक क्यों हॉट टॉपिक बन गए ओवैसी? दीन के खिलाफ बता रहे कठमुल्ला
Advertisement
trendingNow12766665

Asaduddin Owaisi News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK में अचानक क्यों हॉट टॉपिक बन गए ओवैसी? दीन के खिलाफ बता रहे कठमुल्ला

Asaduddin Owaisi Latest News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का एक नया अवतार पूरा देश देख रहा है. पाकिस्तान के मजहबी आतंकवाद का वे खुलकर विरोध करने में लगे हैं. इसके बाद से पाकिस्तान के लोग उनसे बुरी तरह खिसियाए हुए हैं. 

 

Asaduddin Owaisi News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PAK में अचानक क्यों हॉट टॉपिक बन गए ओवैसी? दीन के खिलाफ बता रहे कठमुल्ला

Why is Pakistan abusing Asaduddin Owaisi: पाकिस्तान में इन दिनों राफेल और S-400 के अलावा अगर तीसरे किसी नाम की चर्चा सबसे ज़्यादा है. वो नाम है असदुद्दीन ओवैसी का. लेकिन मुस्लिम होने की वजह से असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ नहीं की जा रही हैं बल्कि इनके ओवैसी के मुस्लिम होने के कारण ही पाकिस्तानी उन्हें टारगेट कर रहे हैं. मगर सवाल है कि क्यों. दरअसल, पाकिस्तानियों को उम्मीद थी कि पहलगाम का गुनाह करने के बाद भी औवैसी पाकिस्तान का साथ देंगे. मगर औवेसी ने जिस तरह पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. उससे पाकिस्तानी बुरी तरह तिलमिला हुए हैं. 

ओवैसी के खिलाफ उगल रहे आग

पाकिस्तान की कठमुल्ला मौलवी जो आज असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं. वो कल तक ओवैसी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे. वे आज  ओवैसी को पेट पकड़ पकड़कर कोस रहे हैं. दरअसल, पहलगाम नरसंहार के बाद औवेसी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे.

असल में पाकिस्तान के इन नापाक मौवलियों को इस बात की दिक्कत है कि औवेसी अपने राष्ट्र के साथ क्यों खड़े हैं. मजहब के नाम पर किए गए पाकिस्तानी गुनाह में भागीदार क्यों नहीं बन रहे हैं. सीधे और साफ शब्दों में कहें तो पाकिस्तान की ये कठमुल्ला कौम औवेसी को अपनी पार्टी में मिलाना चाहती है.

पाकिस्तानियों को चुभ रहे ओवैसी

देश में अलग-अलग मुद्दों को लेकर औवेसी के सरकार के साथ मतभेद हो सकते हैं. मगर जब भी राष्ट्र के साथ खड़े होने की बात आती है तो औवेसी सबसे पहले सामने आते हैं...बस यही बात पाकिस्तानियों के सीने में शूल बनकर चुभ रही है.

दरअसल. पाकिस्तान के इन मुल्लाओं को दिक्कत इस बात से भी है कि कुरान और इस्लाम के नाम पर ये जो उल्टी-सीधी पट्टी अपनी अवाम को पढ़ाते हैं. ओवैसी ने उसका सही तर्जुमा लोगों के सामने रख देते हैं. जिससे मजहब के नाम पर खून बहाने वाले एक्सपोज हो जाते हैं.

सुधरने वाले नहीं हैं पाकिस्तानी  

बता दें कि ओवैसी देश के उन चंद मुस्लिम नेताओं में हैं. जो वक्त-वक्त पर पाकिस्तान को जलील करते रहते हैं. बावजूद इसके पाकिस्तानी इससे सबक नहीं सीखते हैं और इस बार तो वो इतने आगे बढ़ गए कि असदुद्दीन ओवैसी पर ही ज़हर उगलने लगे.

वैसे पाकिस्तानी तारीफ तो गीतगार जावेद अख़्तर भी खूब करते रहे हैं. मगर जानते हैं उन्होंने क्या कहा है. उन्होंने ने भी पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान जाने से अच्छा है वो नरक में चले जाएं. मगर इतनी बेइज्जती करवाने के बाद भी पाकिस्तानी सुधरने वाले नहीं हैं. इस बात की गारंटी हम देते हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;