इटानगर: अरुणाचल प्रदेश सरकार में राजस्व संग्रह ने बनाया नया रिकॉर्ड
Advertisement

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश सरकार में राजस्व संग्रह ने बनाया नया रिकॉर्ड

1987 में अरुणाचल प्रदेश के गठन के बाद यह लगातार दूसरा वर्ष है जब राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का आंकड़ा पार किया है.

फाइल फोटो

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 में राजस्व संग्रह का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस दौरान 1,598.49 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ जो पिछले 30 साल का रिकॉर्ड उच्च स्तर है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 1987 में अरुणाचल प्रदेश के गठन के बाद यह लगातार दूसरा वर्ष है जब राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का आंकड़ा पार किया है.

अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में 1,253.57 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ जो उससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के 927.23 करोड़ रुपये से 326.39 करोड़ रुपये अधिक रहा. अधिकारी ने कहा कि पिछले दो साल में यहां कामकाज करने के तरीके में स्पष्ट बदलाव आया है. ‘टीम अरुणाचल’ के मंत्र ने कर्मचारियों को राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया है. परिणाम के तौर पर राज्य का राजस्व संग्रह कई गुना बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार इसे 2018-19 तक 2,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है.

Trending news