भिखारी अब नहीं रह गए 'भिखारी', ATM कार्ड स्वाइप मशीन से भी लेते हैं भीख
Advertisement

भिखारी अब नहीं रह गए 'भिखारी', ATM कार्ड स्वाइप मशीन से भी लेते हैं भीख

देश में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भिखारी भीख मांगते नहीं दिखते हो। लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि देश में अब भिखारी भी एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन के जरिए भीख मांगते है।

तस्वीर के लिए साभार: (YouTube Grab)

नई दिल्ली: देश में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भिखारी भीख मांगते नहीं दिखते हो। लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि देश में अब भिखारी भी एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन के जरिए भीख मांगते है।

हैदराबाद की सड़कों पर यह वाकया देखने को मिला जब कार चला रही एक महिला ने भिखारी को भीख देने से इंकार कर दिया और कहा कि उसके पास छुट्टे (खुले पैसे) नहीं है। तभी भिखारी ने उस महिला के सामने एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन देते हुए भीख देने की अपील की। यह देखते ही महिला अवाक रह गई और हंसने लगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

VIDEO देखने के लिए CLICK करें

Trending news