हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कराती है बंगाल सरकार: ममता
Advertisement

हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी कराती है बंगाल सरकार: ममता

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ हृदय जरूरी’ है.

प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को विश्व हृदय दिवस के मौके पर कहा कि ‘शिशु साथी’ योजना के तहत उनकी सरकार हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की सर्जरी के लिए सहायता करती रही है. विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ हृदय जरूरी’ है. उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के सरकारी अस्पताल नि:शुल्क इलाज करते हैं. 

fallback

ममता ने ट्वीट कर कहा , ‘‘आज विश्व हृदय दिवस है. स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ हृदय जरूरी है. आपको जानकर खुशी होगी कि बंगाल में हम शिशु साथी योजना के तहत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को नि:शुल्क सर्जरी की सुविधा प्रदान करते हैं. हमारे राज्य में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल भी नि:शुल्क है.’’ 

(इनपुट भाषा से)

Trending news