बीकेआई उग्रवादी जगतार सिंह तारा को जमानत मिली
Advertisement

बीकेआई उग्रवादी जगतार सिंह तारा को जमानत मिली

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में उमक्रैद की सजा पाने वाले बब्बर खालसा के उग्रवादी जगतार सिंह तारा को आज बुड़ैल जेल तोड़ने के मामले में यहां एक अदालत ने जमानत दे दी।

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में उमक्रैद की सजा पाने वाले बब्बर खालसा के उग्रवादी जगतार सिंह तारा को आज बुड़ैल जेल तोड़ने के मामले में यहां एक अदालत ने जमानत दे दी।

हालांकि वह पटियाला की कड़ी सुरक्षा वाली नाभा जेल में ही बंद रहेंगे क्योंकि वह पंजाब और हरियाणा के विभिन्न भागों में बेअंत सिंह की हत्या मामले सहित कई अन्य मामलों में आरोपी हैं।

न्यायमूर्ति मजिस्ट्रेट हरप्रीत कौर ने तारा की जमानत मंजूर की। तारा को बैंकाक से प्रत्यर्पित करके पंजाब पुलिस की एक टीम द्वारा 16 जनवरी को भारत लाया गया था।

तारा को बुड़ैल जेल तोड़ने के मामले में पटियाला की नाभा जेल से ट्रांजिट रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। उसे वर्ष 1995 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या मामले में अपराधी घोषित किया गया था।

Trending news