तेलंगाना में कांग्रेस नेता एम भट्टी विक्रमार्क का अनिश्चितकालीन उपवास रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
Trending Photos
हैदराबादः तेलंगाना में कांग्रेस के 12 विधायकों के सत्तारूढ़ टीआरएस में 'अवैध' विलय के खिलाफ पार्टी के विधायक दल के नेता एम भट्टी विक्रमार्क का अनिश्चितकालीन उपवास रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
विक्रमार्क ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए उपवास रखा है.
पार्टी के सांसद रेवंथ रेड्डी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने यहां धरना चौक पर विक्रमार्क से मुलाकात की.
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि विक्रमार्क की स्वास्थ्य जांच भी की गई.
एआईसीसी के कांग्रेस मामलों के प्रभारी आर सी खुंटिया ने आरोप लगाया कि 12 कांग्रेस विधायकों का टीआरएस में शामिल हो जाना ‘‘अवैध’’ और ‘‘अलोकतांत्रिक’’ है.
कांग्रेस के आरोप को नकारते हुए टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने कहा कि जो भी हुआ उसमें कुछ भी असंवैधानिक नहीं है.