स्पष्ट जनादेश नहीं होना पीडीपी के लिए ‘मुश्किल’ स्थिति
Advertisement

स्पष्ट जनादेश नहीं होना पीडीपी के लिए ‘मुश्किल’ स्थिति

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रूझानों को देखते हुए साझीदार चुनने को लेकर वह ‘मुश्किल’ स्थिति में आ गई है।

श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रूझानों को देखते हुए साझीदार चुनने को लेकर वह ‘मुश्किल’ स्थिति में आ गई है।

मुफ्ती मोहम्मद सईद की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा कि एक तरफ उसका भाजपा के साथ वैचारिक मतभेद है तो दूसरी ओ राज्य में लोगों ने कांग्रेस शासन के खिलाफ मतदान किया है। पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने संवाददाताओं से कहा कि रुझान से दिख रहा है कि हम अपने दम पर सरकार नहीं बनाने जा रहे। यह हमारे के लिए कठिन परिस्थिति है।

एक अन्य सवाल के जवाब में पीडीपी के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का वैचारिक मतभेद है, लेकिन उन्होंने उसके साथ गठबंधन की संभावना को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

Trending news