बर्धमान विस्फोट के तीन आरोपियों को पांच दिन की एनआईए हिरासत में भेजा
Advertisement

बर्धमान विस्फोट के तीन आरोपियों को पांच दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

कोलकाता की एक अदालत ने बर्धमान विस्फोट मामले के तीन आरोपियों को पांच दिन के लिए एनआईए की हिरासत में सौंप दिया। जांच एजेंसी एनआईए ने आरोपियों से आगे पूछताछ करने के लिए इसके लिए अदालत से अनुरोध किया था।

बर्धमान विस्फोट के तीन आरोपियों को पांच दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

कोलकाता : कोलकाता की एक अदालत ने बर्धमान विस्फोट मामले के तीन आरोपियों को पांच दिन के लिए एनआईए की हिरासत में सौंप दिया। जांच एजेंसी एनआईए ने आरोपियों से आगे पूछताछ करने के लिए इसके लिए अदालत से अनुरोध किया था।

बैंकशाल अदालत के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद मुमताज खान ने तीनों आरोपियों शाहनूर आलम, रफीकुल इस्लाम और सफीकुल इस्लाम को 13 जनवरी तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

तीनों एनआईए की ही हिरासत में थे और एजेंसी ने इस मामले में शामिल अन्य के बारे में सुराग के लिए उनसे पूछताछ करने के लिए उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय जेहादी संबंधों का खुलासा हुआ है। इस मामले में अभी तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से कुछ बांग्लादेशी नागरिक हैं।

Trending news