हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित, यहां देंखे Results
Advertisement

हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित, यहां देंखे Results

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2017 में संचालित 12वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. 12वीं कक्षा के विज्ञान, कॉमर्स व कला विषय की परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित करने में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड देश भर के सभी बोर्डों में प्रथम स्थान पर रहा है. कुल परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा. 

हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित, यहां देंखे Results

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2017 में संचालित 12वीं कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. 12वीं कक्षा के विज्ञान, कॉमर्स व कला विषय की परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित करने में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड देश भर के सभी बोर्डों में प्रथम स्थान पर रहा है.

बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 102075 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 73948 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15886 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट घोषित की गई. कुल परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा. 

12वीं के Results देखने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे जानें HPBOSE 12th Results 2017?
- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- वेबसाइट पर बाईं ओर स्टूडेंट कॉर्नर पर जाकर Results को क्लिक करें 
- क्लिक करने के बाद ‘HPBoSE class 12th exam results’ का लिंक खुलेगा.
- उसके बाद खाली जगह में विवरण भरकर Submit करें.  
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. विवरण देखकर इसे आप Save भी कर सकते हैं.

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा में जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं वह परीक्षार्थी प्रति उत्तर पुस्तिका पुनर्मूल्यांकन शुल्क 400 रुपए तथा पुनर्निरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से 9 मई 2017 तक प्रवेश पत्र एवं फीस संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड मुख्य कार्यालय को प्रेषित करें.

मार्च 2017 में संचालित 12वीं की परीक्षा में जो परीक्षार्थी कंपार्टमेंट घोषित हुए हैं वह परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि से एक माह के भीतर बिना विलंब शुल्क अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन जून 2017 की परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र भर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन की स्‍थापना 15 नवंबर, 1969 को हुई थी. प्रदेश में सेकेंडरी एजुकेशन को बेहतर बनाने और आगे बढ़ाने की जिम्‍मेदारी इस बोर्ड की है.

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242139, 242140, 242141, 242142 और 242150 पर सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक परीक्षा परिणाम पता कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है.

Trending news