हिमाचल प्रदेश: बादल फटने से भूस्खलन, मनाली-रोहतांग राजमार्ग बंद
Advertisement

हिमाचल प्रदेश: बादल फटने से भूस्खलन, मनाली-रोहतांग राजमार्ग बंद

शिमला और इसके आस पास के क्षेत्रों में बुधवार दोपहर भारी बारिश हुई. 30 मिनट में 28 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। नाली में पानी भर जाने से पानी सड़कों पर आ गया. धर्मशाला में सर्वाधिक 80 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

सीमा सड़क संगठन के जवान सुरंग की मरम्मत और सड़क को ठीक करने के काम में लगे हुए हैं. (FILE PHOTO)

शिमला: मनाली से 25 किलोमीटर दूर धुंडी में बादल फटने से निर्माणाधीन रोहतांग सुरंग का दक्षिण भाग क्षतिग्रस्त हो गया और भूस्खलन से मनाली-रोहतांग राजमार्ग बंद हो गया है. सीमा सड़क संगठन के जवान सुरंग की मरम्मत और सड़क को ठीक करने के काम में लगे हुए हैं.

इसबीच, राज्य में मानसून सामान्य है लेकिन स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारी ने 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. शिमला और इसके आस पास के क्षेत्रों में बुधवार दोपहर भारी बारिश हुई. 30 मिनट में 28 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। नाली में पानी भर जाने से पानी सड़कों पर आ गया. धर्मशाला में सर्वाधिक 80 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

Trending news