छेड़छाड़ करने वालों, पीछा करने वालों पर अब ‘शी टीम’ की नजर
Advertisement

छेड़छाड़ करने वालों, पीछा करने वालों पर अब ‘शी टीम’ की नजर

पुलिस ने राजधानी के भीड़ भाड़ वाले स्थानों और शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ की घटनाओं तथा महिलाओं का पीछा करने जैसी घटनाओं पर लगाम कसने के इरादे से एक विशेष टीम 'शी टीम' का गठन किया है।

हैदराबाद : पुलिस ने राजधानी के भीड़ भाड़ वाले स्थानों और शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ की घटनाओं तथा महिलाओं का पीछा करने जैसी घटनाओं पर लगाम कसने के इरादे से एक विशेष टीम 'शी टीम' का गठन किया है।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त पी महेंद्र रेड्डी ने आज बताया कि ‘शी टीम’ बस स्टैंड, महिला कॉलेज और छात्रावासों जैसी जगहों पर तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि ‘शी टीम’ में पांच महिला पुलिसकर्मी होंगी जो महत्वपूर्ण स्थानों पर आम लोगों में घुली मिली रहेंगी। ये सभी वीडियो रिकॉर्डिंग गैजेट से लैस होंगी।

उन्होंने बताया कि टीम की सदस्य सिविल पोशाक में होंगी। हम छेड़छाड़ या पीछा करने जैसे मामलों में वीडियो फुटेज का इस्तेमाल साक्ष्य के तौर पर करेंगे। हम आरोपी के अभिभावकों या संबंधियों को भी बुलाएंगे और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने तथा उन्हें अदालत में पेश करने से पहले उन्हें परामर्श देंगे।

 

Trending news